रायपुर: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 19 दिसंबर सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है. वहीं अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 45 हजार 136 मौतें हुई हैं. भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोरोना संक्रमितों के आकड़े जारी किए जा रहे हैं. प्रदेश में संक्रमण के मामले पहले से कम आ रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ एक्टिव मरीजों के मामले में टॉप फाइव में है. अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो राज्य पहले स्थान पर आता है.
कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. यहां 60 हजार 905 एक्टिव मरीज हैं. दूसरे नंबर पर केरल, तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. 17 हजार 407 एक्टिव मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या टॉप 4 राज्यों से काफी कम है. इस हिसाब से छत्तीसगढ़ में मरीज ज्यादा हैं. आंकड़ों में सिर्फ 6 संक्रमित कम होने की वजह से छत्तीसगढ़ उत. उत्तर प्रदेश की आबादी और छत्तीसगढ़ की आबादी में जमीन और आसमान का फर्क है.
पढ़ें:भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार
शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या-
- केरल में 5, 456 नए मरीज मिले.
- महाराष्ट्र में 3,994 नए मरीज.
- पश्चिम बंगाल में 2,239 नए मरीज.
- उत्तर प्रदेश में 1,418 मरीज एक्टिव
- छत्तीसगढ़ में 1,413 नए मामले आए सामने.
छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिन के आंकड़े-
18 दिसंबर- 1418 नए मरीज मिले. 4 लोगों की मौत. 138 मरीज डिस्चार्ज.
17 दिसंबर- 1584 नए मरीज मिले. 8 लोगों की मौत. 133 मरीज डिस्चार्ज.