रायपुर :स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के 10 पुलिस अधिकारियों और जवानों को सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक 2023 से सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले अधिकारी और पुलिस के जवान सम्मान मिलने के बाद काफी उत्साहित नजर आए. सम्मान पाने वालों में पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बद्रीनारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक रेल जेआर ठाकुर, पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू पंकज चंद्रा शामिल हैं.आइए आपको बताते हें इन अधिकारियों ने पुलिस सेवा में क्या कुछ किया है.
अजय कुमार यादव की उपलब्धि -पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस अजय कुमार यादव 2004 में भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्त हुए. यादव ने अति नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर, बस्तर और कांकेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया. जिले में तैनाती के दौरान 7 नये पुलिस स्टेशन, 30 शिविर और पांच बीएसएफ बटालियन की तैनाती के साथ ही 3 जिलों में शांतिपूर्ण समेत हिंसा मुक्त चुनाव कराए. पुलिस एवं स्थानीय लोगों के बीच अंतर को पाटने के लिए 'आमचो बस्तर-आमचो पुलिस' कार्यक्रम की शुरूआत की.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के रूप में अंतराज्यीय नशीली दवाओं के व्यापार पर पूरी तरह अंकुश लगाया. साथ ही दुर्ग में बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करते हुए साइबर संगी की शुरूआत की. उनके सराहनीय सेवाओं के लिए आज उन्हें 'भारतीय पुलिस पदक' से सम्मानित किया गया.
बद्रीनारायण मीणा ने पुलिसिंग में किया शानदार काम :दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा बद्री साल 2004 में भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्त हुए. मीणा द्वारा पुलिसिंग के सभी क्षेत्रों अपराध की रोकथाम और पता लगाने, नक्सल विरोधी अभियान, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक पुलिसिंग में शानदार प्रदर्शन किया. जिले में पदस्थापना के दौरान अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थितियों पर नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किये. राजनांदगांव और जगदलपुर में कई नक्सल अभियान का नेतृत्व किया. साथ ही नक्सली संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार कराया.
पंकज चंद्रा ने क्राइम रेट घटाने में की मदद :आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो अधीक्षक पंकज चंद्रा साल 2000 में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए.अनुविभागीय अधिकारी, कुसमी, भानुप्रतापपुर और केशकाल में तैनाती के दौरान नक्सली समस्या से निपटारे के लिए मेहनत की. चंद्रा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद में छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों जैसे बस्तर, मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर, जांजगीर-चांपा एवं राजधानी रायपुर क्राइम ब्रांच में अहम भूमिका निभाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण मामला सुलझाया. जिसमें पुलिस महानिदेशक ने "इन्द्रधनुष सम्मान' से पंकज चंद्रा को सम्मानित किया था.
अनंत कुमार साहू नक्सल ऑपरेशन के हैं जानकार :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू 2004 में प्लाटून कमाण्डर के पद पर नियुक्त हुए . वर्ष 2007 में साहू की नियुक्ति राज्य पुलिस सेवा अधिकारी के रूप में हुई. सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर में संरक्षक और इंस्ट्रक्टर के रूप में काम किया. कानून और रणनीतियों के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिला-नारायणपुर में "अबुझमाड़ ऑपरेशन" नक्सल विरोधी अभियान में शामिल रहें. बस्तर के बीजापुर, भैरमगढ़, कोण्डागांव समेत नक्सल अभियान में सराहनीय कार्य किया.
जे आर ठाकुर, पुलिस अधीक्षक रेल :1998 में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए.अनुविभागीय अधिकारी गोंडा के रूप में कार्यकाल के दौरान कई नक्सली विरोधी अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया. कई नक्सलियों को गिरफ्तार कराया .