छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 अफसर इधर से उधर, IPS को जनसंपर्क की कमान - छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर

Chhattisgarh IAS Transfer साय सरकार ने छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. रायपुर समेत कई जिलों के कलेक्टर और संभाग कमिश्नर बदले गए हैं. आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क की कमान सौंपी गई है.

Chhattisgarh IAS Transfer
छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:27 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. रायपुर समेत कई जिलों के कलेक्टर और संभाग कमिश्नर बदले हैं. 2013 बैच के IAS अधिकारी गौरव कुमार सिंह रायपुर जिले के नये कलेक्टर होंगे.

इन जिलों के बदले कलेक्टर: संजय अग्रवाल को राजनांदगांव, नम्रता गांधी को धमतरी, विपिन मांझी नारायणपुर, भोसकर विलास संदीपन को सरगुजा, अभिजीत सिंह को कांकेर, रणवीर शर्मा को बेमेतरा, संजय अग्रवाल को राजनांदगाव, नम्रता गांधी को धमतरी, गौरव सिंह को रायपुर,अजीत वसंत को कोरबा, इंद्रजीत सिंह चंद्रवार को बालोद, ऋचा प्रकाश चौधरी को दुर्ग, डी राहुल केंवट को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, दीपक अग्रवाल को गरियाबंद,आकाश छिकारा को जांजगीर चाँपा, रोहित व्यास को सूरजपुर, मयंक चतुर्वेदी को दंतेवाड़ा, कुणाल दुदावत को कोंडागांव, चंद्रकांत वर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

ACS और सचिव स्तर के अधिकारियों को ये जवाबदेही:अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के साथ महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, मनोज पिंगुआ अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग के साथ अपर मुख्य सचिव वन विभाग, अध्यक्ष माशिम और अध्यक्ष व्यापम का अतिरिक्त प्रभार, निहारिका बारिक को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ विकास आयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि (उद्यानिकी मत्स्यपालन दुग्धपालन गौठान) विभाग और गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार, डॉ कमलप्रीत सिंह को सचिव पीडब्ल्यूडी के साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार,सिद्धार्थ कोमल परदेसी को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, प्रसन्ना आर को सचिव उच्च शिक्षा विभाग के साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी छग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार,अंबलंगन पी को सचिव धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग, अलरमेलमंगई डी को सचिव श्रम विभाग के साथ श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार, आर संगीता को सचिव आवास एवं पर्यावरण और अध्यक्ष छग पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार,राजेश सुकुमार टोप्पो को विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार ) जल संसाधन विभाग, एस प्रकाश को सचिव परिवहन विभाग और सचिव समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार, नीलम महादेव एक्का को सचिव जनशिकायत निवारण विभाग,और अतिरिक्त प्रभार संचालक विमानन, अंकित आनंद को सचिव वित्त विभाग के साथ अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति के साथ योजना और आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार, दयानंद पांडेय सचिव मुख्यमंत्री के साथ साथ ऊर्जा विभाग खनिज साधन विभाग, जनसंपर्क विभाग के सचिव और अध्यक्ष छग स्टेट पावर कंपनी सचिव वाणिज्य और उद्योग ( रेल परियोजनायें )सचिव विमानन दिया गया.

सी आर प्रसन्ना को सचिव सहकारिता,भुवनेश यादव को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, एस भारतीदासन सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोज़गार विभाग, शम्मी आबिदी को सचिव महिला बाल विकास विभाग,बसवराजू एस को सचिव खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ सचिव स्वास्थ्य शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार,हिमशिखर गुप्ता सचिव वाणिज्यिक कर ( आबकारी एवं पंजीयन छोड़कर),मोहम्मद कैसर हक़ को सचिव वाणिज्य और उद्योग के साथ सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी का अतिरिक्त प्रभार,यशवंत कुमार को संचालक ग्रामोद्योग के साथ प्रबंध संचालक छग हथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित और प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार,जनक पाठक को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड, भीम सिंह को सीईओ राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण,राजेश सिंह राणा को सीईओ क्रेडा,महादेव कावरे को संचालक कोष एवं लेखा, नरेंद्र दुग्गा को सचिव आजाक अजा विकास विभाग पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग के साथ आयुक्त अजा जजा विकास, डॉ प्रियंका शुक्ला को संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के साथ संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार, किरण कौशल को विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार ) वाणिज्यिक कर ( पंजीयन ), तंबोली अय्याज फ़क़ीर भाई को आयुक्त गृह निर्माण मंडल,सौरभ कुमार को सीईओ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण,सुनील जैन को संचालक भौमिकी और खनिकर्म के साथ विशेष सचिव खनिज विभाग, विशेष सचिव ऊर्जा विभाग और मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार,जय प्रकाश मौर्य को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग,सारांश मित्तर विशेष सचिव कृषि विभाग,पदुम एल्मा को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, रमेश शर्मा को विशेष सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन के साथ संचालक भू अभिलेख,संचालक मुद्रण लेखन सामग्री, विशेष सचिव धार्मिक दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में फैला कोरोना, 120 एक्टिव मरीज
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, छत्तीसगढ़ में मनेगी दिवाली, लाखों दिये बनाने में जुटे कुम्हार
Last Updated : Jan 4, 2024, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details