छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh IAS officers news दो जिलों के कलेक्टर समेत 15 आईएएस के प्रभार बदले - Dhamtari Collector PS alma

Chhattisgarh IAS officers news छत्तीसगढ़ में रविवार को 15 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई. धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा Dhamtari Collector PS alma को छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है. नारायणपुर कलेक्टर अब धमतरी कलेक्टर का कार्यभार संभालेंगे. अजीत वसंत को नारायणपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. वसंत नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन के आवासीय आयुक्त पर थे. Chhattisgarh IAS officers charge Changed

Chhattisgarh IAS officers charge Changed
छत्तीसगढ़ आईएएस के प्रभार में बदलाव

By

Published : Dec 19, 2022, 10:55 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के प्रभाव बदल दिए हैं. देर रात राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी हुआ है. इस फेरबदल में धमतरी व नारायणपुर जिले के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं. धमतरी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है. नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को अब धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली अजीत वसंत को नारायणपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. Chhattisgarh IAS officers charge Changed

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक खाद्य सचिव रुपेश वर्मा को जल जीवन मिशन के मिशन संचालक के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा व रोजगार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं. शेष प्रभार यथावत रहेंगे. रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मिशन संचालक समग्र शिक्षा नरेंद्र कुमार दुग्गा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. charge of IAS officers in Chhattisgarh

Pathan Film Controversy भाजपा के हीरो सांसद विधायक भगवा पहनकर डांस कर रहे: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक व चिप्स के सीईओ रितेश कुमार अग्रवाल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ संयुक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह महिला बाल विकास विभाग के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव उद्योग भवन की जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ रायपुर के प्रबंध संचालक रणवीर शर्मा को संयुक्त सचिव कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के एमडी हटाए गए:छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालन का काम देख रहे अभिजीत सिंह को हटाकर उन्हें संयुक्त सचिव गृह विभाग के पदस्थ पर के पद पर पदस्थ किया गया है. उनके स्थान पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत उइके को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details