रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 10 दिनों की आधिकारिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे. इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदायों के लोगों से भी सिहंदेव की मुलाकात होगी.
ऑस्ट्रेलिया के सिस्टम का करेंगे अध्ययन: अपने विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "ऑस्ट्रेलिया की यह आधिकारिक यात्रा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसके संबंध में सहमति मिली है. ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल भारत से तीन गुना है और छत्तीसगढ़ से तो 20 गुना बड़ा है. हालांकि, इस भौगोलिक क्षेत्र में हमारी आबादी करीब करीब समान है. वहां का सिस्टम क्या है? प्रारंभिक जानकारी है कि वहां 2 फीसदी टैक्स और फिर सेस लगाया जाता है. इसी टैक्स से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. तो उनका सिस्टम कैसा है और चलता कैसा है. आर्थिक आवश्कताएं हैं, तो अतिरिक्त टैक्स की जरूरत पड़ेगी या जो वर्तमान आय के स्त्रोत हैं छत्तीसगढ़ में वह पर्याप्त रहेंगे."
"छत्तीसगढ़ इसमें अभी पीछे है, पर कम से कम यह पांच साल पूरे होते होते जो बिल लाना है, उसके कुछ दस्तावेजी सुझाव या प्रारूप हम तैयार करना चाहते है. तो एक और देश को स्टडी कर के फिर अपने यहां कैसे लागू किया जा सकता है, यह मैं मुख्मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करना चाहता हूं."- टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़