छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए - सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव यूनिवर्सल हेल्थ केयर सिस्टम का अध्ययन करने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. उनका यह आधिकारिक विदेश दौरा 10 दिनों का है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े विशेषज्ञों से भी मुलाकात करेंगे. उनका यह दौरा छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर सिस्टम लागू करने की दिशा में मह्त्वपूर्ण है. health minister TS singhdeo to visit

Chhattisgarh health minister TS singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : May 18, 2023, 1:29 PM IST

Updated : May 18, 2023, 2:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ केयर सिस्टम का करेंगे अध्ययन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 10 दिनों की आधिकारिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे. इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदायों के लोगों से भी सिहंदेव की मुलाकात होगी.

ऑस्ट्रेलिया के सिस्टम का करेंगे अध्ययन: अपने विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "ऑस्ट्रेलिया की यह आधिकारिक यात्रा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसके संबंध में सहमति मिली है. ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल भारत से तीन गुना है और छत्तीसगढ़ से तो 20 गुना बड़ा है. हालांकि, इस भौगोलिक क्षेत्र में हमारी आबादी करीब करीब समान है. वहां का सिस्टम क्या है? प्रारंभिक जानकारी है कि वहां 2 फीसदी टैक्स और फिर सेस लगाया जाता है. इसी टैक्स से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. तो उनका सिस्टम कैसा है और चलता कैसा है. आर्थिक आवश्कताएं हैं, तो अतिरिक्त टैक्स की जरूरत पड़ेगी या जो वर्तमान आय के स्त्रोत हैं छत्तीसगढ़ में वह पर्याप्त रहेंगे."

"छत्तीसगढ़ इसमें अभी पीछे है, पर कम से कम यह पांच साल पूरे होते होते जो बिल लाना है, उसके कुछ दस्तावेजी सुझाव या प्रारूप हम तैयार करना चाहते है. तो एक और देश को स्टडी कर के फिर अपने यहां कैसे लागू किया जा सकता है, यह मैं मुख्मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करना चाहता हूं."- टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

  1. Edesmetta Encounter: 10 साल बाद भी ऐडसमेटा में न्याय के लिए जारी है जंग
  2. Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 41 नए केस 1 की मौत
  3. Kanker News: 3 साल में नक्सलियों ने बिछाए डेढ़ सौ से ज्यादा IED, 146 बरामद, 12 से ज्यादा जवान जख्मी

यूनिवर्सल हेल्थ केयर का तैयार होगा ड्रॉफ्ट: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि "यूएन का चार्टर है, जिसे 1940 के दशक में अपना लिया गया था. जिसके अनुसार सारे देशों में यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू होगा. अर्थात टैक्स पेयर के पैसे से सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सभी नागरिकों को उपलब्ध होंगी. तो क्या कारण है कि विकसित देश भी इसे अपना नहीं पाये."

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में भी यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू करने के लिए बिल का प्रारूप तैयार करने की बात कही है. इसी संबंध में उनका यह 10 दिवसीय ऑस्ट्रेलिया का दौरा है. देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री का यह विदेश दौरा कितना कारगर होगा. क्या भूपेश सरकार अपने इस कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू कर पायेगी या नहीं?

(स्त्रोत - एएनआई)

Last Updated : May 18, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details