रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. सिंहदेव ने कहा है कि टीकाकरण अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसे केंद्र सरकार को ही करना चाहिए.
अलग-अलग टीकाकरण अभियान कैसे चलेगा- सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी टीकाकरण कार्यक्रम को केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि टीकाकरण एक राष्ट्रीय अभियान है. इसे केंद्र सरकार को ही चलाना चाहिए. सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान के लिए केंद्र ने 35 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. जिसका पूरी तरह से उपयोग नहीं हो पाया है.