छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया इन शहरों में कोरोना का ज्यादा खतरा, टेस्टिंग लैब बढ़ाने की बात कही - raipur news

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सब परेशान हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरोसा दिया है कि सितंबर और अक्टूबर के मुकाबले इस वक्त स्थिति संतोषजनक है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की है. प्रदेश में सोमवार को नए मरीजों का आंकड़ा 2 हजार पार कर गया था.

chhattisgarh-health-minister-ts-singh-deo-statement-on-rt-pcr-test-in-chhattisgarh
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Nov 24, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:38 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है.छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरोसा दिया है कि सितंबर और अक्टूबर के मुकाबले इस वक्त स्थिति संतोषजनक है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सितंबर महीने में कोविड 19 से पॉजिटिविटी रेट में 15.5 प्रतिशत तक चला गया था. वहीं अक्टूबर के आते ही 9.16 प्रतिशत तक पहुंच गया है. नवबंर की बात करें तो पहले सप्ताह में 7.5 प्रतिशत, दूसरे सप्ताह में 6.78 प्रतिशत, तीसरे सप्ताह में 7.14 प्रतिशत और सोमवार 6.29 फीसदी था. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टेस्टिंग जितनी हो रही है उसकी तुलना में पॉजिटिव केस कितने आ रहे हैं यह फिलहाल बड़ी चिंता का विषय नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

इन शहरों को लेकर ज्यादा चिंता -

  • रायगढ़
  • जांजगीर चांपा
  • कोरबा
  • मरवाही

पढ़ें- वैक्सीन आने पर पहली लिस्ट में शामिल हो छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव

'उपचुनाव के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा'
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मरवाही में हुए उपचुवान के बाद कोरोना की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि वे रोज अधिकारियों के साथ बैठकर कोरोना के रोकथाम के लिए समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर (RTPCR) की तुलना में एंटीजन टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं. एंटीजन के निगेटिव टेस्ट को आरटीपीसीआर (RTPCR) में नहीं ले पाते वो हमारी सीमाएं हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पास लैब सीमित है. वर्तमान के 6 लैब में टेस्टिंग हो रही है 1 लैब एम्स में है. इनमें टेस्टिंग की मात्रा है, हजार टेस्ट औसतन कर पा रहे हैं. ऐसे में 7 हजार टेस्ट आरटीपीसीआर पद्धति से हो रहे है. सिंहदेव ने कहा कि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो लैब बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हजार 926 पहुंच गई है. प्रदेश में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं 32 हजार 751 लोगों ने टेस्ट करवाए थे.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

पढ़ें:कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ की स्थिति पर पीएम मोदी से सीएम बघेल की चर्चा

सोमवार को कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 248 0 45141
बिलासपुर 128 0 13959
दुर्ग 119 0 18277
राजनांदगांव 129 0 14657
बालोद 121 1 6455
बेमेतरा 50 0 3453
कबीरधाम 42 1 4679
धमतरी 79 0 5811
बलौदाबाजार 67 1 6573
महासमुंद 87 0 5532
गरियाबंद 47 1 3268
रायगढ़ 168 0 17284
कोरबा 196 2 12244
जांजगीर-चांपा 157 1 14854
मुंगेली 28 0 3397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 8 0 742
सरगुजा 97 0 5487
कोरिया 79 1 3594
सूरजपुर 22 0 3959
बलरामपुर 15 0 2533
जशपुर 48 0 2459
बस्तर 18 0 7034
कोंडागांव 17 0 4081
दंतेवाड़ा 15 1 5323
सुकमा 3 0 3550
कांकेर 57 0 5161
नारायणपुर 3 0 1854
बीजापुर 9 0 3739
अन्य 6 1 361
टोटल 2061 10 225497
Last Updated : Nov 24, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details