Monsoon in Chhattisgarh: प्रदेश में अब तक 409.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज - छत्तीसगढ़ में मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश रुक-रुककर जारी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा और सबसे कम वर्षा राजनांदगांव में दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम ठंडा हो गया है और नमी बढ़कर 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है. रायपुर में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश में अब तक 409.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज
By
Published : Jul 22, 2021, 10:56 AM IST
|
Updated : Jul 22, 2021, 2:38 PM IST
रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 21 जुलाई तक 409.7 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 777.1 मिमी और राजनांदगांव जिले में सबसे कम 301.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
राजधानी रायपुर में अब तक 376.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 357.0 मिमी, कोण्डागांव में 414.1 मिमी, कांकेर में 365.4 मिमी, नारायणपुर में 484.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 376.5 और बीजापुर में 466.1 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.