छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्रमिकों की वापसी के लिए ट्रेन का किराया देगी राज्य सरकार - डिवीजनल रेलवे मैनेजर रायपुर

छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य शासन दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार है. इसके लिए उन्होंने रेलवे को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संबंध में पत्र लिखा है.

cg Govt will pay the fare for train travel of laborers
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 4, 2020, 3:46 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि सरकार दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के घर वापसी का पूरा खर्च उठाएगी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने रायपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर एवं नोडल अधिकारी (रेलवे) श्याम सुंदर गुप्ता को पत्र लिखकर राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है.

पढ़ें-रेलवे ने दी सफाई, मजदूरों से नहीं वसूला जा रहा है पैसा

परिवहन आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा कि 'कोविड-19 के तहत भारत सरकार ने संपूर्ण देश में तृतीय लाॅकडाउन के तहत 4 मई से दो सप्ताह की प्रभावी अवधि तक लाॅकडाउन घोषित की है. लाॅकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूर-श्रमिक जो अन्य राज्यों में फंसे हैं, उन मजदूरों-श्रमिकों को रेल सुविधा के माध्यम से लाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मजदूरों-श्रमिकों को अन्य राज्य से छत्तीसगढ़ लाने के लिए श्रमिक स्पेशल रेल सुविधा प्रदाय करने पर उनके यात्रा किराये का व्यय भार राज्य शासन उठाएगी. इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करते हुए, अवगत कराने का कष्ट करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details