छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बजट: किसानों, युवाओं और शिक्षा पर जोर, कोई नया कर नहीं

By

Published : Mar 3, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:12 PM IST

बघेल का बजट
बघेल का बजट

12:03 March 03

कोई नया कर नहीं

  • कुल एक लाख 7 हजार करोड़ का बजट पेश 
  • सरकार ने इस बार जनता पर किसी नए कर का बोझ नहीं डाला है.

12:01 March 03

बजट भाषण LIVE

  • हाट बजार क्लीनिक के लिए 13 करोड़ का प्रावधान
  • अमृत मिशन योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान

11:52 March 03

बजट भाषण LIVE

  • झीरम के शहीदों के लिए शहीद स्मारक का होगा निर्माण.
  • राम वन पथ गमन के लिए 10 करोड़ की राशि.
  • उपजेलों को जेल बनाया जाएगा.
  • 27 जिलों में गढ़ कलेवा के लिए 10 लाख रुपए का प्रावधान.
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला कार्यालय के लिए 17 करोड़.
  • विद्युतीकरण योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान.

11:39 March 03

बजट भाषण LIVE

  • तिल्दा समेत 5 जगहों पर ITI खोले जाएंगे.
  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए 550 करोड़.
  • नल जल योजना के लिए 225 करोड़.
  • नए फूड पार्क के लिए 50 करोड़.
  • बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना होगी.
  • आश्रम और छात्रावास के लिए 378 करोड़ का प्रावधान.

11:30 March 03

बजट भाषण LIVE

  • शिक्षाकर्मी जो 2 साल की सेवा कर चुके हैं उनका 1 जुलाई 2020 में संविलियन किया जाएगा.
  • गिरौदपुरी में गुरुकुल विवि की स्थापना की जाएगी.
  • कंडेल (धमतरी) में महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा.

11:25 March 03

बजट भाषण LIVE

  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा. 5300 करोड़ का प्रावधान
  • नाबार्ड योजनाओं के लिए 697 करोड़
  • सिंचाई परियोजनाओं के लिए बजट में विशेष जगह
  • पंचायत और ग्रामीण विकास 704 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया

11:20 March 03

बजट भाषण LIVE

बजट पेश करते भूपेश
  • रायपुर स्थित डे भवन को स्वामी विवेकानंद स्मृति मिशन के रूप में  उन्नत करेंगे.
  • राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत 50 करोड़ रुपए.

11:16 March 03

बजट भाषण LIVE

  • मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 13 करोड़ का प्रावधान, 11 लाख से अधिक को मिल चुका है लाभ.
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत 13 लाख 92 हजार का रक्त जांच, उपचार, मलेरिया के साथ कुपोषण, एनेमिया का भी इलाज.
  • जिला अस्पतालों में सिकर सेल योजना

11:14 March 03

11:10 March 03

बजट भाषण LIVE

  • राज्य का सकल घरेलू उत्पाद पिछले साल के 3 लाख 4 हजार करोड़ से बढ़कर 3 लाख 29 हजार करोड़ हो गया है, जो 8.26 प्रतिशत ज्यादा.
  • 98,281 प्रति व्यक्ति आय अनुमानित

11:07 March 03

बजट भाषण LIVE

  • 2019-20 में अब तक रिकॉर्ड धान की खरीदी हुई.
  • हमने 19 लाख से ज्यादा किसानों को कर्ज माफ किया.
  • गन्ने से इथेनॉल बनाने की दिशा में हमने अच्छा काम किया.
  • धान से भी इथेनॉल बनाने के लिए कोशिश जारी.

11:05 March 03

सुपोषण अभियान पर बोले बघेल

राज्य बनने के 19 साल बाद भी महिलाओं और बच्चों का कुपोषण चिंता का विषय है, सुपोषण अभियान की शुरुआत किया गया है. 

11:03 March 03

बजट भाषण शुरू

सीएम भूपेश बघेल ने शुरू किया बजट भाषण

10:47 March 03

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक जारी . स्पीकर चरणदास मंहत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल 

10:29 March 03

बजट ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना

विधानसभा पहुंचे सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट ब्रीफ़केस के साथ विधानसभा के लिए रवाना हो गए है.  सीएम बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. 1 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा बजट

09:49 March 03

छत्तीसगढ़ सरकार आज पेश करगी दूसरा बजट

बजट ब्रीफ़केस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 7वां दिन है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आज अपना दूसरा बजट सदन में पेश कर रही है. बतौर वित्तमंत्री भूपेश बघेल सदन में अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं. आज के बजट में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कई नई घोषणा हो सकती है. 

इसके अलावा सरकार किसानों को धान बोनस की बकाया राशि देने के प्रावधान भी कर सकती है. छत्तीसगढ़ का इस बार का बजट करीब 1 लाख करोड़ का होगा. 

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details