छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला, CGMSC से कार्तिकेय गोयल को हटाया गया - छत्तीसगढ़ आईएएस के तबादले

छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. CGMSC से कार्तिकेय गोयल को हटाकर अभिजीत सिंह की तैनाती की गई है. इसके अलावा साल 2005 बैच के एस. प्रकाश को ग्रामोद्योग विभाग और संसदीय कार्य विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Mass transfers of IAS
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी

By

Published : Apr 14, 2022, 9:29 PM IST

रायपुर:राज्य सरकार ने गुरुवार को एक साथ बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. ताजा फेरबदल में छह आईएएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं, जिनमें कई अधिकारियों को वर्तमान कर्तव्यों के साथ दूसरे विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में 2005 बैच के आईएएस अधिकारी एस.प्रकाश को परिवहन विभाग के सचिव के अलावा ग्रामोद्योग विभाग और संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

2010 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन व संयुक्त सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्तिकेय गोयल को संचालक पंचायत के तौर पर पदस्थ किया गया है. CGMSC के प्रबंध संचालक पद से 2010 बैच के कार्तिकेय गोयल की छुट्‌टी कर दी गई है. स्मार्ट सिटी, रायपुर के प्रबंध संचालक व संयुक्त सचिव, गृह विभाग व रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2012 बैच के आईएएस अभिजीत सिंह को छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है. इसके साथ ही गृह विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें सौंपा गया है.

इसके अलावा स्मार्ट सिटी रायपुर के अतिरिक्त प्रबंध संचालक 2017 बैच के आईएएस चंद्रकांत वर्मा को रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर पदस्थ किया गया है. रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी को स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बीजापुर एसडीएम 2018 बैच के आईएएस देवेश कुमार ध्रुव को नारायणपुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details