रायपुर :छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन जारी है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कमेटी की बैठक ली. जिसमें आगामी योजनाओं के लिए रणनीति बनाई गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की खास बात ये है कि पहली बार छत्तीसगढ़ में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. जिसमें दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं.इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ की धरती पर इस आयोजन की सफलता के कई मायने भी आने वाले दिनों में दिखेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अपने सरकार के कामकाज की समीक्षा और सफलता को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्लान भी तैयार करेगी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन पर सीएम ने जताया आभार: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए आभार जताता हूं. देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है. किसानों को दान नहीं, मजदूरों को काम नहीं, युवाओं को काम नहीं है. आज पूरा देश राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से हो रहा है. पूरे प्रदेश की ओर से सभी अतिथियों को स्वागत करता हूं.''