रायपुर:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार की राजस्व प्राप्तियों पर इसका गहरा असर पड़ा है. वहीं अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. इन सबको ठीक करने के लिए भूपेश सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. जिसके तहत नए पदों का निर्माण, स्थानांतरण, महंगे होटलों में बैठकें, विदेश यात्रा और नए वाहनों की खरीदी पर रोक लगा दी गई है. वहीं रिक्त पदों पर भर्ती, पदोन्नति, वार्षिक वेतन वृद्धि में कटौती के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ट्रांसफर पर प्रतिबंध, आयोजनों के खर्चों में भी कटौती
सामान्य प्रशासन विभाग के जारी स्थानांतरण नीति के मुताबिक ट्रांसफर पर प्रतिबंध है. ट्रांसफर सिर्फ समन्वय में अनुमोदन के बाद ही किया जाएगा. विभागों को कम बैठकें आयोजित करने के लिए कहा गया है. कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, शासकीय समारोह का आयोजन किफायती रखने और अति आवश्यक बैठकों का आयोजन महंगे होटलों के बजाय शासकीय भवनों में करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वेबीनार के माध्यम से आयोजित की जाएं.
एरियर, इन्क्रीमेंट पर भी रोक
सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने के लिए बघेल सरकार ने इंक्रीमेंट पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा नई भर्ती, एरियस, ट्रांसफर, बिजनेस क्लास से हवाई यात्रा करने पर भी बैन लगा दिया गया है.
कर्मचारियों के इंक्रीमेंट पर भी कैंची चलाई गई है. 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 के बीच कर्मचारियों और अधिकारियों के इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी गई है. राज्य सरकार ने नई नियुक्तियों पर भी रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश जारी किया है कि पीएसी की भर्ती और अनुकंपा नियुक्ति को छोड़कर तमाम पदों पर सीधी भर्ती के लिए वित्त विभाग की अनुमति के बिना कोई भर्ती नहीं की जाएगी.