रायपुर:CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने किसानों के मुद्दों समेत केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान के बयान पर कटाक्ष किया है. CM ने कहा कि धान से एथेनॉल बनाया जाएगा. 4-5 कंपनियों से राज्य सरकार ने MoU किया है.
CM बघेल ने केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे मंत्री ने चुनौती पहले ही स्वीकार कर ली थी. लेकिन कोई बहस करने नहीं आया. दरअसल केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कृषि कानूनों पर बहस की चुनौती दी थी. जिसे लेकर CM भूपेश बघेल ने भी निशाना साधा है.
कृषि कानूनों में बदलाव की जरूरत
केंद्र सरकार के बनाए गए नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ राज्य सरकार ने पहले ही अपना विरोध दर्ज करा दिया था. CM भूपेश बघेल ने कहा कि कृषि कानून में बदलाव करना चाहिए. अनाज खरीदने की व्यवस्था FCI करती है. राज्य सरकार एक माध्यम है. जब एजेंसी है तो केंद्र सरकार लिमिट क्यों तय करती है.
पढ़ें:पंजाब में केंद्र के कृषि बिलों के विरोध में प्रस्ताव, क्या छत्तीसगढ़ बनेगा अगला राज्य?
हम किसानों को धोखा नहीं दे सकते
CM बघेल ने कहा कि मोदी जब पीएम बने तब नियम में संशोधन हुआ. जहां बोनस दिया जाएगा, वहां से धान खरीदी नहीं की जाएगी. इसका हम लगातार विरोध कर रहे हैं. केंद्र ने अधिक धान लेने से इनकार कर दिया था. हमारे सामने ये समस्या थी कि प्रदेश में धान के अलावा दूसरी फसल नहीं होती है. लेकिन केंद्र सरकार नहीं मानी. लेकिन हम किसानों को धोखा नहीं दे सकते हैं. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार देर-सबेर मंडी बंद करना चाहती है. MSP भी बंद करना चाहती है.
मंत्रियों और पीएम को पत्र लिखा
CM भूपेश बघेल ने कहा कि हमने कृषि विशेषज्ञों की कार्यशाला और वैज्ञानिकों से रिसर्च के आधार पर एथेनॉल के लिए काम शुरू किया. इसके लिए हमने केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों और पीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हम गन्ना और धान दोनों से एथेनॉल बनाएंगे. उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार यदि एथेनॉल बनाना चाहती है तो एफसीआई से ही प्लांट क्यों. ऐसे में हमारे राज्य के धान का उपयोग कैसे हो पाएगा.