रायपुर:देश-दुनिया में कोरोना महामारी के चलते लोगों की हालत पस्त है. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के आंकड़ों से लोगों के मन में जहां एक ओर डर बैठ गया है, वहीं प्रदेश में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. इधर कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मी दूत बनकर सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने विभाग में नई भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में स्वास्थय विभाग की नई भर्तियां सरकार युवाओं की कर रही मदद
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल से प्रदेशवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर आने वाले हैं. मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3 हजार 449 पदों पर संविदा भर्ती का फैसला लिया है. साथ ही कोरोना से जंग में नए सिपाही भी मिल जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में स्वास्थय विभाग की नई भर्तियां स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे लिखा कि सभी युवा साथियों के साथ मिलकर आगे भी हम कोरोना से जंग जारी रखेंगे.
6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. वहीं एक्टिव केस 3 हजार के करीब हैं, वहीं प्रदेश में 45 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. वहीं अन्य जिलों में कलेक्टर फैसला लेंगे.