रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. भूपेश सरकार ने 31 मार्च तक के लिए आपातकालीन सेवाओं से संबंधित शासकीय कार्यालय को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है.
सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक रहेंगे बंद भूपेश सरकार ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि अस्पताल, संभाग आयुक्त कार्यालय, पुलिस आईजी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, तहसील, पुलिस थाना, फायर ब्रिगेड, बिजली व्यवस्था, पेयजल समेत साफ-सफाई से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे. इनके अलावा जो बचे हुए सरकारी कार्यालय हैं वो 31 मार्च तक बंद रहेंगे. संचालित कार्यालयों में आमजनों को न आने के लिए कहा गया है.
सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक रहेंगे बंद अधिकारी और कर्मचारियों को भी निर्देश
अधिकारी और कर्मचारियों को निवास स्थान से ही मोबाइल और टेलीफोन के माध्यम से संपर्क में बने रहने के लिए निर्देशित किया गया है. सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को निवास स्थान से कार्यालय तक स्वयं के आवागमन के साधन से आने-जाने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत में अब तक 271 कोरोना पीड़ित मरीज
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. ताजा मामला उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जम्मू कश्मीर से चार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश से चार संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद देश में इसके कुल मामले बढ़ कर 271 हो गए हैं. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में अब तक एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है.