रायपुर: छत्तीसगढ़ को 9 आईपीएस अधिकारी मिलने जा रहें (Chhattisgarh gets nine IPS officers) हैं. इनमें से 2 आईपीएस छत्तीसगढ़ के हैं, जो यूपीएससी क्लीयर करने के बाद ट्रेनिंग पर थे. अभी नए अधिकारियों को सबसे पहले पुलिस हेड क्वार्टर अटैच किया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश की सरकार इन्हें अलग-अलग जिलों में पदस्थ करेंगे.
200 अफसरों को अलॉट किया गया कैडर: बता दें कि केंद्र की तरफ से 200 अफसरों को उनका कैडर अलॉट किया गया है. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. यह सभी अफसर 2020 बैच के हैं, जिन्हें कैडर अलॉट किया गया है. छत्तीसगढ़ में आने वाले 9 अफसरों में से 7 अफसर अन्य राज्यों से होंगे.
9 में से 2 आईपीएस छत्तीसगढ़ के रहने वाले: होम कैडर (छत्तीसगढ़) आकाश श्रीमाल रैंक 94 और दूसरे आकाश शुक्ला रैंक 427 छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:रायपुर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी से मचा हड़कंप !
अन्य राज्यों से इन्हें मिला छत्तीसगढ़ का कैडर: बिहार के रहने वाले अमन कुमार रैंक 400, महाराष्ट्र के रहने वाले अक्षय प्रमोद रैंक 418, मध्य प्रदेश के रहने वाले रोहित कुमार शाह रैंक 448, राजस्थान के रहने वाले रविंद्र कुमार मीणा रैंक 628, महाराष्ट्र के रहने वाले धोतरे सुमीत कुमार रैंक 660, दिल्ली के रहने वाले अजय कुमार रैंक 670 और उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदित पुष्कर रैंक 674 को अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ का कैडर मिला है.