रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब रायपुर शहर में भी टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस आदेश के तहत 21 सितंबर की रात 9 बजे से लेकर 28 सितंबर की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस लॉकडाउन को सख्त बनाने के लिए तमाम दफ्तरों में भी अब काम नहीं होंगे. राज्य सरकार की ओर से मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) को भी बंद करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि 22 से 28 सितंबर तक की अवधि में मंत्रालय और विभाग अध्यक्ष कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे. तमाम अधिकारी कर्मचारियों को अब घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश नया रायपुर अटल नगर स्थित विभाग अध्यक्ष कार्यालय और रायपुर स्थित विभाग के कार्यालयों पर भी लागू होगा.