रायपुर: छत्तीसगढ़ के सियासी रण में कांग्रेस को जो प्रचंड हार मिली है उसका मूल्यांकन पार्टी को कई सालों तक करना होगा. 2018 के विधानसभा चुनावों में जिस तरह से कांग्रेस ने बीजेपी का छत्तीसगढ़ से सूपड़ा साफ किया था, ठीक उसी तर्ज पर बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से दिया है. चुनावों के बाद कांग्रेस को सिर्फ एग्जिट पोल के नतीजों पर ही खुश होने का मौका मिला. 30 नवंबर की शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों के से कांग्रेस सिर्फ तीन दिन खुशी मान पाई.
Chhattisgarh Full list of winners छत्तीसगढ़ के सियासी जंग में बीजेपी के दिग्गजों की जीत, कांग्रेस के शेर हुए ढेर - धरसीवा विधानसभा सीट
Chhattisgarh Full list of winners छत्तीसगढ़ की सियासी जंग में कांग्रेस के कई शेरों को भाजपा ने चुनावी मैदान में ढेर कर दिया. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से लेकर कवर्धा के मोहम्मद अकबर तक को हार का मुंह का देखना पड़ा है. बीजेपी से पहली बार चुनाव लड़ रहे युवाओं के सामने कांग्रेस के तजुर्बेकार नेता ढेर हो गए. CG Big names who lost in assembly elections
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2023, 6:51 PM IST
|Updated : Dec 4, 2023, 5:10 PM IST
2018 में कांग्रेस के जो नेता तुरुप के पत्ते जीत में साबित हुए थे सभी एक एक कर ताश के बत्तों की तरह इस बार बिखर गए. नतीजों के दिन सुबह 9 बसे लेकर शाम चार बजे तक कोई भी कांग्रेस का नेता मीडिया का सामने करने नहीं आया. प्रचंड हार की हाहाकार कांग्रेस दफ्तर पर भी सुनाई पड़ी. कांग्रेस के दफ्तर में जहां सुबह 9 बजे तक गहमा गहमी थी वो 11 बजे के बाद सन्नाटे में बदल गई. कांग्रेस के कई महारथी बीजेपी के चुनावी चक्रव्यूह में फंसकर चित्त हो गए.
- राजानांदगांव विधानसभा सीट: राजनांदगांव सीट पर रमन सिंह ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की. रमन सिंह ने यहां कांग्रेस के गिरीश देवांगन को चुनावी मैदान में पटखनी दी.
- लोरमी विधानसभा सीट:लोरमी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने जीत दर्ज की, साव ने कांग्रेस के थानेश्वर साहू को हराया. पहले राउंड से ही अरुण साव ने जो बढ़त बनाई वो आखरी राउंड तक बढ़त बनी रही.
- रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट: रायपुर पश्चिम सीट से बीजेपी के राजेश मूणत ने कांग्रेस के युवा और तेजतर्रार नेता विकास उपाध्याय को बड़े अंतर से शिकस्त दी है. विकास उपाध्याय को सीएम का करीबी भी माना जाता था.
- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट: दुर्ग ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की करारी हार हुई है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री को बीजेपी के ललित चंद्राकर ने 13000 वोटों से हराया.
- चित्रकोट विधानसभा सीट:चित्रकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सबसे हाईप्रोफाइल और युवा नेता दीपक बैज चुनाव हार गए. दीपक बैज को बीजेपी के विनायक गोयल ने हराया. बीजेपी के विनायक गोयल का कोई बड़ा राजनीतिक करियर नहीं रहा है. दीपक बैज जगदलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और वर्तमान में पीसीसीसी चीफ भी हैं.
- सीतापुर विधानसभा सीट:सीतापुर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत चुनाव हार गए हैं. अमरजीत भगत को बीजेपी से पहली बार चुनाव लड़ रहे रामकुमार टोप्पों ने चुनाव हरा दिया. रामकुमार टोप्पो आर्मी से रिटायर हुए जवान हैं. अपनी पहली ही सियासी पारी में रामकुमार ने भूपेश बघेल के सबसे बड़े सिपहसालार को धूल चटाई.
- साजा विधानसभा सीट:साजा विधानसभा सीट से प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे चुनाव हार गए हैं. रविंद्र चौबे को पहली बार चुनाव लड़ रहे ईश्वर साहू ने चुनाव हरा दिया. ईश्वर साहू की हत्या बीच बाजार में कर दी थी. बीजेपी ने मौके को भुनाते हुए ईश्वर साहू को अपना प्रत्याशी बनाया और साहू ने बीजेपी के फैसले को सही साबित किया.
- रायपुर उत्तर विधानसभा सीट: रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप जुनेजा की हार हुई है. कुलदीप जुनेजा को बीजेपी के पुरंदर मिश्रा ने पटखनी दी.
- रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट: रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की, बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला यहां अपने ही गुरु महंत रामसुंदर दास था.
- कुनकुरी विधानसभा सीट:कुनकुरी विधानसभा सीट इस बार काफी हाईप्रोफाइल सीट थी. यूडी मिंज को बीजेपी के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय ने करारी शिकस्त दी. विष्णुदेव साय पहले केंद्रीय मंत्री के पद पर रहे फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी रहे.
- कोंडागांव विधानसभा सीट:कोंडगांव सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहन मरकाम को बीजेपी की लता उसेंडी ने हरा दिया. मोहन मरकाम पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे फिर उनको प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लता उसेंडी बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी हैं
- अभनपुर विधानभा सीट:अभनपुर सीट पर कांग्रेस के मंत्री और दिग्गज नेता धनेंद्र साहू की हार हुई. धनेंद्र साहू को बीजेपी के प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने हराया. दोनों की बीचे लंबे समय से सियासी अदावत चली आ रही है. कभी इस सीट से इंद्र कुमार साहू जीतते रहे हैं तो कभी धनेंद्र साहू.
- धरसीवा विधानसभा सीट: धरसीवा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी छाया वर्मा चुनाव हार गई. छाया वर्मा को कलाकार से राजनीति के दुनिया में अनुज शर्मा ने हराया. छाया वर्मा राज्यसभा से पूर्व सांसद भी रह चुकी हैं.
- कवर्धा विधानसभा सीट: मोहम्मद अकबर को कवर्धा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. कवर्धा सीट की फाइट में मोहम्मद अकबर को बीजेपी के विजय शर्मा ने शिकस्त दी.
- रायगढ़ सीट से बीजेपी के ओपी चौधरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने शक्रजीत नायक को पटखनी दी है
- अंबिकापुर विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और राजेश अग्रवाल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. यहां हार जीत का अंतर काफी कम रहा