एनकाउंटर में महिला नक्सली ढेर छत्तीसगढ़: बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि "गंगालूर के कोरचोली और तोड़का के बीच जंगलों में सुबह डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों की कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला और गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई. पहाड़ी में फोर्स को देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. फिर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस जवानों को हावी होता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए.
Naxalites in Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर के सोलर पैनल में लगाई आग
महिला नक्सली का शव बरामद: बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि "नक्सलियों के साथ मुठभेड़ करीब एक घण्टे तक चली. मुठभेड़ के बाद जब घटनास्थल की छानबीन की गई, तो मौके से एक महिला नक्सली का शव मिला है. शव के पास से हथियार और नक्सली सामग्री, वर्दी, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है. मारी गई महिला नक्सली की पहचान नहीं हुई है."
Maoists Set Fire: कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में लगाई आग
कई नक्सलियों के घायल होने की खबर: बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने कहा कि "कुछ और नक्सली भी घायल हुए हैं, घटना स्थल पर खून के धब्बे से ऐसा लग रहा है. यहां अभी सर्चिंग जारी है. " बस्तर में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. अभी हाल में बघेल सरकार ने नई नक्सली नीति को कैबिनेट से मंजूरी दी है. उसके बाद नक्सलगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में और भी तेजी आने का अनुमान लगाया जा रहा है.