छत्तीसगढ़ के नए विधायकों में कितने MLA करोड़पति, एक क्लिक में जानिए - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Chhattisgarh election results Analysis छत्तीसगढ़ में गरीब उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है तो अमीर उम्मीदवारों ने भी विधायकी का चुनाव जीता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार कितने अमीर नेता जी चुने गए हैं. एक क्लिक में यहां जानिए new millionaire MLA of Chhattisgarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव के रिजल्ट को लेकर विश्लेषण का दौर जारी है. इस चुनाव में कई चौंकाने वाले परिणाम आए. बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी देकर उसे 35 सीटों पर समेट दिया. बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ में 54 सीटें हासिल करने में सफलता अर्जित की है. लेकिन एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. छत्तीसगढ़ चुनाव में जीतने वाले कुल 72 विधायक करोड़पति हैं.
किस पार्टी में धनवान विधायकों की संख्या ज्यादा: छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा में 90 में से 72 विधायक करोड़पति हैं, जो पिछली विधानसभा की तुलना में चार अधिक हैं. बीजेपी में इस बार जीत कर आने वालों में कुल 43 विधायक करोड़पति हैं. जो बीजेपी के कुल जीते हुए विधायकों का 80 फीसदी है. उसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है. कांग्रेस के कुल 35 विधायकों में 83 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के 43 विधायक जो चुनाव जीते हैं उनमें 80 फीसदी विधायकों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनावी शपथ पत्र में एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की थी.
क्या कहते हैं आंकड़े: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 35 में से 83% विधायक करोड़पति हैं. इस बार हुए राज्य विधानसभा चुनावों में प्रति विजेता उम्मीदवार की औसत संपत्ति 5.25 करोड़ रुपये है, जबकि 2018 के विधानसभा चुनावों में यह 11.63 करोड़ रुपये थी.
सबसे अमीर विधायकों में कौन कौन है शामिल: सबसे अमीर विधायकों में बीजेपी की भावना बोहरा हैं. उनके पास 33.86 करोड़ की संपत्ति है. भावना बोहरा ने पंडरिया सीट से चुनाव में जीत दर्ज की है. इसके बाद भूपेश बघेल का नाम सामने आता है उन्होंने पाटन सीट से जीत दर्ज की है. उनके पास 33.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के अमर अग्रवाल हैं, जिन्होंने बिलासपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उनके पास 27 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
सबसे कम संपत्ति वाले विधायक कौन ?: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार भी विधायक बने हैं. इनमें साजा से ईश्वर साहू हैं. उनकी संपत्ति सबसे कम है. उसके बाद दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक चैतराम अटामी है. फिर चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है. रामकुमार यादव 10 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की थी. रामकुमार टोप्पो की संपत्ति 13.12 लाख रुपये है. उसके बाद पत्थलगांव से चुनाव जीतने वाली रायगढ़ सांसद गोमती साय का नाम सामने आता है. उनके पास 15.47 लाख की संपत्ति है.