रायपुर: रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी ने पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा को चुनाव हरा दिया है. इस बार इस क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत 55.59 रहा. इस सीट की खासियत ये है कि यहां हर पांच साल में जनता अपना नेता बदल देती है.इसलिए किसी भी दल के लिए इस विधानसभा में गढ़ बना पाना थोड़ा मुश्किल रहता है.
जीत हार का फैक्टर:रायपुर उत्तर विधानसभा अनारक्षित है. इस सीट पर हर समुदाय के लोग रहते हैं.सिंधी और पंजाबी वर्ग के लोग इस विधानसभा में ज्यादा है.इसके अलावा मारवाड़ी और ओबीसी वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. इस बार 202150 वोटर्स में से 112374 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटिंग प्रतिशत 55.59 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.