छत्तीसगढ़ चुनाव के रोचक मुकाबले, कांकेर में 16 वोटों से जीते आशाराम नेताम, अंबिकापुर में 94 वोटों से गई टीएस सिंहदेव की सीट
chhattisgarh election result 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मुकाबला रोचक रहा. कांकेर में महज 16 वोटों से आशाराम नेताम को जीत मिली. वहीं, अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव को 94 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव में हैरतअंगेज नतीजे देखने को मिले हैं. यहां कई सीटों पर क्लोज फाइट रही. जिन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला रहा. उसमें कांकेर की सीट है. यहां बीजेपी के आशाराम नेताम ने कांग्रेस के शंकर ध्रुवा को 16 वोटों से हराया है. जबकि अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव की हार मात्र 94 वोटों से हुई है.
पाली तानाखार सीट पर भी हुई गजब की फाइट: पाली तानाखार सीट पर गजब की फाइट देखने को मिली है. यहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर सिंह मरकाम 714 वोट से चुनाव जीते हैं. यह प्रदेश की अकेली सीट है, जिसे भाजपा और कांग्रेस के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने जीता है. तुलेश्वर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दिवंगत हीरा सिंह मरकाम के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
अंबिकापुर में कांटे की टक्कर में सिंहदेव की हुई हार: अंबिकापुर में कांटे की टक्कर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की हार हुई है. टीएस सिंहदेव को बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने महज 94 वोटों से शिकस्त दी है.
इन नेताओं को मिली रोचक जीत
रायपुर दक्षिण से ब्रजमोहन अग्रवाल: रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने 67719 वोटों से कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को हराया. बृजमोहन अग्रवाल को कुल 109263 वोट मिले.
धरसींवा से अनुज शर्मा:रायपुर संभाग की हाईप्रोफाइल सीट धरसींवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा को भारी बहुमत से जीत मिली है. उन्होंने छाया वर्मा को 44 हजार 343 वोटों से हराया.
रायगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी 64443 वोटों से जीत दर्ज की है.
दुर्ग सिटी से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार अरुण वोरा को 48697 वोटों से हराया.
लोरमी विधानसभा से भाजपा के अरुण साव 45891 मतों से जीत हासिल कर सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह ने 40 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. रमन सिंह ने कांग्रेस के गिरीश देवांगन को पटखनी दी.
साजा सीट से ईश्वर साहू ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को हरा दिया है. ईश्वर साहू ने कड़े मुकाबले में मंत्री रविंद्र चौबे को मात दी है. इस चुनाव में सबसे बड़ी खास बात यह रही कि ईश्वर साहू ने कभी चुनाव नहीं लड़ा और पहली बार चुनाव में जीत हासिल कर ली. उन्होंने सात बार के विधायक और मंत्री को पटखनी दे दी. ईश्वर साहू ने कुल 5308 मतों से जीत हासिल की है.
भिलाई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को 1264 वोट से हराया.
बिंद्रानवागगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन सिंह मांझी को 816 वोट से हराया.
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के पाली तानाखार सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर सिंह मरकाम 714 वोट से चुनाव जीते हैं. यह प्रदेश की अकेली सीट है, जिसे भाजपा और कांग्रेस के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने जीता है. तूलेश्वर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दिवंगत हीरा सिंह मरकाम के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
पत्थलगांव से बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय ने 255 वोटों से जीत दर्ज की.
नवागढ से भाजपा प्रत्याशी डीडी बघेल 15169 मतों से हुए विजयी.
चैतराम अटामी ने दंतेवाड़ा सीट से महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा को 16803 वोटों से हराया.