Abhanpur Chhattisgarh Election Result 2023: अभनपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट,बीजेपी के इंद्र साहू जीते - इंद्र साहू
LIVE Abhanpur, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: काउंटिंग शुरू हो गई है. इस सीट पर बीजेपी के इंद्र साहू ने धनेंद्र साहू को हरा दिया है.
रायपुर :छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने विधायक धनेंद्र साहू को मैदान में उतारा था.वहीं बीजेपी की ओर से इंद्र साहू मैदान में थे. इस सीट पर बीजेपी के इंद्र कुमार साहू ने जीत दर्ज की है. इंद्रकुमार ने 15 हजार से ज्यादा मतों से धनेंद्र साहू को हरा दिया है.वहीं धनेंद्र साहू ने ईवीएम पर सवाल उठाएं हैं.
क्रम
अभ्यर्थी
दल
ईवीएम मत
डाक मत
कुल मत
% मत
1
इन्द्र कुमार साहू
भारतीय जनता पार्टी
92813
482
93295
52
2
धनेन्द्र साहू
इंडियन नेशनल काँग्रेस
77340
402
77742
43.33
यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 936 है. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 106315 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 107621 है. 2023 में मतदान प्रतिशत 83.44 है.
हार जीत का फैक्टर:रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास आधा अधूरा है. यहां पीने के पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. यहां का भूजल स्तर भी काफी नीचे चला गया है. जिस वजह से यहां पीने के पानी की सप्लाई भी टैंकरों से की जाती है. इस क्षेत्र में रोजगार की समस्या भी बराबर बनी हुई है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र मूल रूप से कृषि प्रधान इलाका है. बावजूद इसके यहां सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं हैं. इस साल भी पानी की समस्या ने अभनपुर के किसानों के चेहरे पर चिंता बढ़ाई थी. यहां के किसान गंगरेल बांध से पानी नहीं मिलने से परेशान हैं.
2018 में अभनपुर विधानसभा चुनाव की तस्वीर:विधानसभा चुनाव 2018 में अभनपुर से कांग्रेस ने धनेंद्र साहू को मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी की ओर से चंद्रशेखर साहू उम्मीदवार बनाए गए थे. 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार धनेंद्र साहू को 76761 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रशेखर साहू को 53290 वोट मिले थे. इस तरह धनेंद्र साहू ने 23471 वोट से जीत हासिल की. जीत के अंतर का प्रतिशत 14.66 फीसदी था.