रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी 90 सीटों में से 80 से अधिक सीटे जीतेगी. बीजेपी को उसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा जैसे हार का स्वाग उसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चखने को मिला है. ये दावा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रायपुर में सोमवार को मीडिया से बातचीत में किया.
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर लखमा का तंज: कवासी लखमा ने पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसा है.उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ने दक्षिण भारत के सबसे बड़े राज्य में कई चुनाव प्रचार किया. उन पर फूलों की वर्षा की गई और जय बजरंगबली के नारे लगाए गए. लेकिन क्या हुआ, बजरंगबली ने बीजेपी को बाहर कर दिया. यहां राज्य में, आने वाले चुनाव में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनेंगे और पार्टी 80 से अधिक सीटें हासिल करेगी. पीएम मोदी राज्य का दौरा नहीं करते हैं जब तक राज्य में चुनाव नहीं हो जाते. पीएम ने चार साल पहले राज्य का दौरा किया था, लेकिन यह दौरा आने वाले चुनावों के लिए है"
" यहां छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी चुनाव के समय दौरा ज्यादा करते हैं. वह यहां झूठ बोलने के लिए आ रहे हैं.ऐसा यहां के किसान, मजदूर और अन्य लोग कह रहे हैं. छत्तीसगढ़ के युवा भूपेश बघेल के पक्ष में हैं. तेलंगाना में राहुल गांधी के कार्यक्रम में करीब 6 लाख लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. कई लोग यहां कांग्रेस में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में भी लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाखों लोग उनके साथ जुड़े. इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई. हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा बीजेपी को जीत नहीं दिला सके."- कवासी लखमा, आबकारी मंत्री