रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में टिकट बंटवारे के साथ ही सीएम चेहरे पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. एक तरफ भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव में अपने चेहरे को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं तो भाजपा उनका उत्साह कम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कुरुद से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के सीएम चेहरे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सीएम चेहरा भूपेश बघेल होंगे या गांधी परिवार के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा.
Bhupesh Baghel or Gandhi Family: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सीएम चेहरे पर अजय चंद्राकर का जोरदार तंज
Chhattisgarh election 2023 छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ मानसून सत्र में भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम के चेहरे पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया है. Congress CM face in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम का चेहरा कौन: अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट ने चंद्राकर ने ना सिर्फ छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम के चेहरे पर सवाल उठाया बल्कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के बीच चल रहे कोल्ड वॉर पर भी बयान दिया.
अजय चंद्राकर ने ट्वीट में क्या कहा:अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में कहा- छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ को परेशान करने की बजाय कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव गांधी परिवार के चेहरे पर लड़ा जाएगा या भूपेश बघेल के चेहरे पर. टीएस सिंहदेव और चरणदास की क्या भूमिका होगी. चंद्राकर के ट्वीट ने एक बार फिर प्रदेश में सीएम चेहरे के बवाल को हवा दे दी है. बीच बीच में टीएस सिंहदेव सीएम पद को लेकर अपनी भावनाएं मीडिया के सामने उजागर करते रहते हैं. ऐसे में अजय चंद्राकर के इस सवाल पर भूपेश बघेल, टीएस सिंंहदेव या गांधी परिवार का क्या रियेक्शन आता है ये देखने वाली बात होगी.