छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Arvind Kejriwal And Bhagwant Mann Bastar Visit: बस्तर में इस दिन अरविंद केजरीवाल करेंगे 10वीं गारंटी का ऐलान - पंजाब के सीएम भगवंत मान

Arvind Kejriwal And Bhagwant Mann Bastar Visit अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 10 वीं गारंटी लेकर 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. बस्तर में आप की जनसभा में अरविंद केजरीवाल इस गारंटी की घोषणा करेंगे.

CM Arvind Kejriwal visit Bastar
सीएम अरविंद केजरीवाल का बस्तर दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 12:09 PM IST

रायपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आ रहे हैं. बस्तर के जगदलपुर में दोनों मुख्यमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान केजरीवाल आदिवासियों और किसानों के लिए 10वीं गारंटी का भी ऐलान करेंगे.

आप की 10 गारंटी का होगा ऐलान: 19 अगस्त को रायपुर में आयोजित सभा के दौरान केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में 9 गारंटी का ऐलान उस समय किया गया. आदिवासी और किसानों के लिए 10वीं गारंटी रखी गई. जिसे केजरीवाल ने अगली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने के दौरान ऐलान की बात कही. अरविंद केजरीवाल का 3 महीने में यह छत्तीसगढ़ का तीसरा दौर होगा. इससे पहले केजरीवाल 2 जुलाई को बिलासपुर दौरे पर आए थे.

आम आदमी पार्टी का बस्तर में फोकस: भाजपा और कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी का फोकस भी बस्तर संभाग है. इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी बस्तर से ही आते हैं. ऐसे में 16 सितंबर को अरविंद केजरीवाल का जगदलपुर द्वारा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Aam Aadmi Party Guarantee Card In Chhattisgarh: 300 यूनिट फ्री बिजली और नवंबर तक का बकाया माफ, जानिए युवाओं महिलाओं को केजरीवाल ने क्या गारंटी दी ?
CM Bhupesh Baghel Attacks Kejriwal : केजरीवाल ने प्रदेश के नेताओं को दी गाली,देश के लोगों को लड़ाने का काम कर रही बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल
Badlav Padyatra In Pratappur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आप, प्रतापपुर में निकाली बदलाव पदयात्रा

केजरीवाल की 9 गारंटी

बिजली:छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी. दिल्ली और पंजाब के बाद 300 यूनिट तक छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली देंगे. नवंबर तक के पुराने बकाया बिजली बिल माफ कर देंगे.

शिक्षा: सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे. प्राइवेट स्कूलों की लूट और गुंडा गर्दी बंद करवाएंगे. कच्चे टीचर्स को पक्का किया जाएगा.

स्वास्थ्य: छत्तीसगढ़ में हर गांव और गली में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. सरकारी अस्पताल शानदार बनाएंगे और इलाज मुफ्त होगा.

रोजगार:छत्तीसगढ़ में हर बेरोजगार को रोजगार देंगे. हर बेरोजगार को 3000 रुपए हर महीने भत्ता मिलेगा. बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरी देंगे.

महिलाओं को भत्ता:18 साल से अधिक उम्र की महिला को प्रति महीने 1000 रुपए बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.

तीर्थ यात्रा:छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. पूरा खर्चा सरकार उठाएगी, जेब से एक पैसा खर्च नहीं होगा.

भ्रष्टाचार मुक्ति:छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. भ्रष्टाचार खत्म करके पैसा आएगा. छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ़्तर में काम करवाने नहीं जाना पड़ेगा. प्रमाण पत्र घर बैठे बन जाएंगे.

शहीदों का सम्मान:ड्यूटी पर काम करने वाले जवान, छत्तीसगढ़ के जवान को शहीद होने पर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

सरकारी कर्मचारियों को नियमित: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details