रायपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आ रहे हैं. बस्तर के जगदलपुर में दोनों मुख्यमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान केजरीवाल आदिवासियों और किसानों के लिए 10वीं गारंटी का भी ऐलान करेंगे.
आप की 10 गारंटी का होगा ऐलान: 19 अगस्त को रायपुर में आयोजित सभा के दौरान केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में 9 गारंटी का ऐलान उस समय किया गया. आदिवासी और किसानों के लिए 10वीं गारंटी रखी गई. जिसे केजरीवाल ने अगली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने के दौरान ऐलान की बात कही. अरविंद केजरीवाल का 3 महीने में यह छत्तीसगढ़ का तीसरा दौर होगा. इससे पहले केजरीवाल 2 जुलाई को बिलासपुर दौरे पर आए थे.
आम आदमी पार्टी का बस्तर में फोकस: भाजपा और कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी का फोकस भी बस्तर संभाग है. इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी बस्तर से ही आते हैं. ऐसे में 16 सितंबर को अरविंद केजरीवाल का जगदलपुर द्वारा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
केजरीवाल की 9 गारंटी
बिजली:छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी. दिल्ली और पंजाब के बाद 300 यूनिट तक छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली देंगे. नवंबर तक के पुराने बकाया बिजली बिल माफ कर देंगे.
शिक्षा: सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे. प्राइवेट स्कूलों की लूट और गुंडा गर्दी बंद करवाएंगे. कच्चे टीचर्स को पक्का किया जाएगा.