रायपुर\दिल्ली:दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक चल रही है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बचे 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे. CEC की बैठक में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए हैं. बैठक से पहले सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास करने के कुछ काम नहीं है. इस वजह से बार बार राहुल गांधी का नाम लेते रहते हैं.
TS Singh Deo Targets BJP: टीएस सिंहदेव का भाजपा पर निशाना, कहा- बीजेपी को देश की नहीं राहुल गांधी की ज्यादा चिंता - chhattisgarh election
TS Singh Deo Targets BJP दिल्ली में सीईसी की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर निशाना साधा. Chhattisgarh Election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 18, 2023, 9:57 AM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 10:06 AM IST
टीएस सिंहदेव का भाजपा पर निशाना:सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी के पास करने के लिए कोई काम नहीं है. उन्हें देश की चिंता नहीं है. इसलिए उनका ध्यान राहुल गांधी की ओर चला जाता है. भाजपा को ज्यादा चिंता और ज्यादा खतरा राहुल गांधी से हैं इसलिए वे हमेशा उनका नाम लेते रहते हैं.
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस इलेक्शन कमिटी की बैठक चल रही है. जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान की बची हुई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं. बैठक से पहले मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली गए थे. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बची हुई 70 सीटों पर नाम फाइनल कर दिल्ली आलाकमान को दे दिया गया है. आज इन्ही नामों पर मंथन के लिए सीईसी की बैठक दिल्ली में चल रही है.