Sanatana Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान पर बोले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, सनातन धर्म का संपूर्ण सम्मान होना चाहिए - TS Singh Deo reaction to Sanatana Dharma
Sanatana Dharma तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने प्रतिक्रिया दी है. TS Singh Deo reaction to Sanatana Dharma
रायपुर: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है.
सनातन धर्म का सम्मान जरूरी (Udhayanidhi Statement):सिंहदेव ने कहा कि दुनिया में बहुत सारे धर्म हैं और किसी भी धर्म पर ऐसी कोई भी टिप्पणी व्यक्तिगत है. हर किसी को स्वतंत्रता है. सिंहदेव ने आगे कहा कि सनातन धर्म एक स्थापित जीवन शैली और एक धार्मिक अभिव्यक्ति है. इसका पूरी तरह से सम्मान किया जाना चाहिए.
मैं कांग्रेस की ओर से नहीं कह सकता, मैं प्रवक्ता नहीं हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि भारत का सनातन धर्म सदियों पुराना है और अच्छी तरह से स्थापित है. 'सनातन धर्म' की गहराई और वेदों और पुराणों की शिक्षाएं अतुलनीय हैं.-टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
सनातन धर्म पर क्या कहा उदयनिधि स्टालिन ने: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू, मलेरिया से कर दी. उदयनिधि ने कहा कि मैं 'सनातन धर्म का विरोध' करने की बजाय 'सनातन धर्म का उन्मूलन' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं.
उदयनिधि स्टालिन के इस बयान के बाद उनकी चारों तरफ आलोचना होने लगी. बीजेपी नेताओं ने एक के बाद एक बयान जारी कर उदयनिधि पर हमला बोला. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने उदयनिधि के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसमें आरजेडी और कांग्रेस जैसे दल शामिल हैं.