रायपुर: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण सुबह के समय बादल छाये हुए हैं. उसके कुछ देर के बाद धूप निकल आती हैं. मौसम बदलने के कारण ठंड थोड़ी कम महसूस की जा रही हैं. बुधवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण धूप नहीं निकली है. कुछ घंटे के बाद फिर से धूप निकलने का आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने 18 नवंबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
निम्न दाब का क्षेत्र
मौसम जानकार एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना, रायपुर में छाए रहे बादल
एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना
इस सिस्टम के सक्रिय होने से पश्चिम दिशा में आगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश उत्तर तटीय तमिलनाडु में 18 नवंबर को पहुंचने की संभावना है. इसके प्रभाव से प्रदेश में व्यापक रूप से बंगाल की खाड़ी से नमी आने की भी संभावना है. जिसके बाद प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उत्तर छत्तीसगढ़ में मामूली गिरावट संभावित है वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान
मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.5 न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.7 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 22.9 दिन दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया.