chhattisgarh crime annual report: रायपुर में बढ़ा अपराध का ग्राफ, पुलिस को मिली सफलता - छत्तीसगढ़ वार्षिक रिपोर्ट 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ा Crime graph increased in Raipur है. चाहे हत्या, मारपीट, चोरी या लूट के ही मामले क्यों न हो, हर तरह के अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है. पिछले एक साल ही में जनवरी से लेकर नवंबर तक 70 हत्याएं हुई है. हालांकि रायपुर पुलिस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए यह भी दावा किया है कि ज्यादतर मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है. हत्या जैसे गंभीर प्रकरण के मात्र 3 मामलों की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल
By
Published : Dec 30, 2022, 10:47 PM IST
छत्तीसगढ़ अपराध वार्षिक रिपोर्ट
रायपुर: राजधानी रायपुर में इस साल जमकर अपराध Crime graph increased in Raipur हुए हैं. शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ा है. हत्या के प्रयास के ही इस साल 115 मामले दर्ज किए हैं, जिसमे से 108 मामलों के 219 आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन चोरी के प्रकरणों में पुलिस ने कोई खास सफलता हासिल नहीं की है. आइये जानते हैं रायपुर पुलिस का क्या है वार्षिक रिपोर्ट कार्ड.
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल Raipur SSP Prashant Agarwal ने रायपुर जिले के वार्षिक रिपोर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि "ज्यादातर मामलों में पुलिस को सफतला मिली है. कुछ ही मामले ऐसे हैं, जो चुनौती बनी हुई है. पुलिस इन मामलों को जल्द ही खुलासा करेगी."