छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बड़ी खबर - छत्तीसगढ़ में कोरोना

Chhattisgarh Covid छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हफ्ते भर पहले सिर्फ 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. लेकिन कुछ ही दिनों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आने वाले ईयर एंड और नए साल 2024 में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं.

Chhattisgarh Covid
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2023, 9:35 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. प्रदेश में इस समय कोरोना के 31 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा दुर्ग में कोरोना के 13 एक्टिव मरीज है. रायपुर में 7 बिलासपुर में 1, रायगढ़ में 4 कोरोना मरीज है. जांजगीर चांपा में 1, बस्तर में 3 और कांकेर में 1 कोरोना मरीज है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.28 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले गुरुवार को दुर्ग में कोरोना से एक मौत हो चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में अब तक 1187729 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर ठीक हुए. 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन और देखभाल से ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14190 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4255 मरीजों का टेस्ट हुआ जिसमें 12 नए कोरोना मरीज मिले.

देश में कोरोना:देश में गुरुवार शाम तक कोरोना के 797 नए मामले सामने आए. मई के बाद गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा संख्या रही. देशभर में 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

सीनियर डॉक्टर से जानिए कितना खतरनाक है नया वेरिएंट जेएन.1 और बचने के उपाय
भिलाई में प्रेमी जोड़े का फांसी पर लटका शव मिला, मामला संदिग्ध
जांजगीर चांपा में फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details