छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, हो जाएं अलर्ट

Chhattisgarh Covid छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ईयर एंड और नए साल के सेलिब्रेशन के बाद कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई हैं.

Chhattisgarh Covid
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2024, 11:52 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना अब 9 जिलों में फैल गया है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.58 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को कोरोना मरीजों का हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूटने लगे हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी: छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के 107 एक्टिव मरीज हो गए है. 2 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 4642 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 27 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. अच्छी बात ये रही कि 6 मरीज होम आइसोलेशन में कोरोना से ठीक हुए. किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.

रायगढ़ में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज:प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज रायगढ़ जिले में हैं. यहां 39 कोरोना पेशेंट है. दुर्ग और रायपुर में 20-20 कोरोना मरीज है. बालोद, बेमेतरा, धमतरी, बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, सुकमा में 2-2 एक्टिव मरीज है. कोरिया में 3 कोरोना मरीज है. मानपुर मोहला चौकी, राजनांदगांव, कांकेर में 1 कोरोना मरीज है.

देश में कोरोना:भारत में भी नए साल के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 602 नए मामले सामने आए. जिसमें कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4440 हो गए हैं. देशभर में कोरोना से 5 मौतें हुई है.

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म! सरकार और जनता के छूटे पसीने, पेट्रोलपंप में ताला, सब्जियों के रेट हाई
विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, पहली बार शामिल होंगे सभी मंत्री
अडाणी समूह-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच में हस्तक्षेप करने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details