रायपुर :छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना (chhattisgarh corona uodate) संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है. अबतक 47 ओमीक्रोन संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. प्रदेश में आज लंबे समय बाद 11 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं रायपुर में आज सबसे ज्यादा 32 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 10, बिलासपुर में 12 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 1287 है. प्रदेश में मंगलवार को 10 हजार 304 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 79 लोग संक्रमित मिले. जबकि पॉजीटिविटी दर 0.77 प्रतिशत है. वहीं किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है.
मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ में 100 से कम मिले कोरोना संक्रमित, 11 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं - छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज
chhattisgarh corona uodate : प्रदेश में मंगलवार को 10 हजार 304 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 79 लोग संक्रमित मिले. जबकि पॉजीटिविटी दर 0.77 प्रतिशत है. वहीं किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है.
प्रयागराज-छिवकी रूट पर ट्रेनें फिर प्रभावित, कई रद्द हुईं तो कुछ के रूट बदले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल
बता दें कि प्रदेश में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 79 लाख 11 हजार 693 डोज लगाए जा चुके हैं. इसमें प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. वहीं 77 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 60 लाख 7 हजार 840 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. 66 प्रतिशत यानी 10 लाख 98 हजार 927 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की काफी कम है. अब तक सिर्फ 29 प्रतिशत यानी 3 लाख 71 हजार 724 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.