रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 2.75 फीसदी है. बुधवार को प्रदेश में 10 हजार 517 सैंपलों की जांच में 289 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 24 जिलों से 289 कोरोना संक्रमित मिले है. प्रदेश के कबीरधाम, दंतेवाड़ा, मुंगेली और बीजापुर में जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है. कोरोना से 2 की मौत हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,530 है.
छत्तीसगढ़ में नए कोरोना मरीज 300 के करीब - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10 हजार 517 सैंपलों की जांच में 289 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 24 जिलों से 289 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,530 है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले लबरा मन के गठरी है बघेल सरकार
एक्टिव मरीज की संख्या 1,530: प्रदेश में मरीज की संख्या 1,530 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 162 है. इसके अलावा दुर्ग में 176 और राजनांदगांव में 91 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 24 जिलों में 289 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 34 दुर्ग में है. रायपुर में 34 , बिलासपुर में 5 , राजनंदगांव में 22 मरीज मिले हैं.