छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: गुरुवार को मिले सिर्फ 2 संक्रमित, 16 जिलों में नहीं मिले कोरोना मरीज - chhattisgarh corona infected

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4 हजार 92 सैंपल की जांच की गई, जिसमें मात्र 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर और जशपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है.

corona
कोरोना

By

Published : May 6, 2022, 7:29 AM IST

Updated : May 6, 2022, 12:34 PM IST

रायपुर:प्रदेश में अब भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी सिर्फ 37 है. प्रदेश के 16 जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़ी है, लेकिन अब भी काफी कम संक्रमित मरीज रोजाना प्रदेश में मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:सीजी बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी, सीएम भूपेश बघेल का ऐलान

2 कोरोना संक्रमित मिले:गुरुवार को 4 हजार 92 सैंपल की जांच की गई, जिसमें मात्र 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर और जशपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है. गुरुवार को किसी की भी मौत प्रदेश में कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है. 10 लोग डिस्चार्ज हुए. 10 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए हैं.

16 जिले में नहीं मिले कोरोना संक्रमित: प्रदेश के 16 जिले में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं, जहां 1 से 12 के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या है. रायपुर में 12, दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बेमेतरा में 1, धमतरी में 1, बलौदा बाजार में 1, बिलासपुर में 7, रायगढ़ में 2, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, जशपुर में 1 और बस्तर में 2 एक्टिव मरीज हैं.

Last Updated : May 6, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details