chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण घटा, पॉजिटिविटी रेट 9.14 फीसदी तक पहुंची - third wave of corona decreased in chhattisgarh
CORONA UPDATE IN CHHATTISGARH:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार (Third wave of corona in chhattisgarh) में कमी आई है. प्रदेश में 2373 लोग संक्रमित मिले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना का ग्राफ
By
Published : Jan 30, 2022, 10:14 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. रविवार को प्रदेश में 25 हजार 969 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 2373 लोग संक्रमित मिले हैं. आज भी 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना पॉजिटिविटी दर 9.14 फीसदी है. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 734 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा घटा है लेकिन मौतों का सिलसिला प्रदेश में जारी है. आज प्रदेश में 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें से 6 लोगों की मौत कोरोना के साथ साथ पुरानी बीमारी से हुई है. वहीं 4 की मौत कोरोना से हुई है.
इन जिलों में दिखा कोरोना का कहर
जिला
कोरोना से मौतें
दुर्ग
4
रायपुर
2
रायगढ़
1
सूरजपुर
1
कांकेर
1
राजनांदगांव
1
इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
जिला
संक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर
374
दुर्ग
307
धमतरी
213
बिलासपुर
101
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)