छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 1,893 नए मरीज, कुल केस 2 लाख 39 हजार 215 - छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

CORONA LIVE UPDATE
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

By

Published : Dec 2, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 11:21 AM IST

08:56 December 02

CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 1,893 नए मरीज, कुल केस 2 लाख 39 हजार 215

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राज्य में 1,893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 28 लोगों की जान इस वायरस से गई है.

सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,089 है. बीजापुर में सबसे कम 21 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, ताकि राज्य में मृत्यु दर कम किया जा सके. 

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20 % है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 90.70 % है. 
जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 245 5 46771
बिलासपुर 90 2 14973
दुर्ग 102 2 19330
राजनांदगांव 124 1 15609
बालोद 144 2 7184
बेमेतरा 33 0 3783
कबीरधाम 28 0 4941
धमतरी 59 1 6197
बलौदाबाजार 122 0 7213
महासमुंद 111 1 6113
गरियाबंद 33 0 3489
रायगढ़ 93 4 18383
कोरबा 239 1 13580
जांजगीर-चांपा 124 3 15773
मुंगेली 17 1 3559
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 5 0 781
सरगुजा 36 2 5903
कोरिया 28 0 3811
सूरजपुर 24 0 4293
बलरामपुर 41 0 2753
जशपुर 40 0 2662
बस्तर 23 0 7207
कोंडागांव 55 0 4332
दंतेवाड़ा 18 0 5521
सुकमा 18 0 3606
कांकेर 31 2 5356
नारायणपुर 0 0 1864
बीजापुर 9 0 3843
अन्य 1 1 3815
टोटल 1893 28 239215
Last Updated : Dec 2, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details