छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Covid: छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में आई कमी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी के पार - कोरोना के आंकड़ों

छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की संख्या अप्रैल महीने में बढ़ गई है. शुक्रवार को आए कोरोना के आंकड़ों ने पॉजिटिविटी रेट को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इस बार पॉजिटिविटी रेट 13.78 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. शुक्रवार को 209 नए कोरोना केस आए. 1 की मौत हुई. प्रदेश के सिर्फ सुकमा जिले को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना एक्टिव केस है.

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Apr 15, 2023, 1:18 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 7:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को थोड़ा थमा है. लेकिन पॉजिटिविटी रेट के मोर्चे पर डराने वाली खबर आई है. यह बढ़कर 13.78 फीसदी हो गई है. शुक्रवार को कुल 1517 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 209 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बलौदाबाजार में एक कोरोना मरीज की मौत हुई.

प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का संक्रमण: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 22 जिले कोरोना की चपेट में है. 73 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा केस दुर्ग में आए हैं. यहां एक दिन में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. रायपुर में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19, महासमुंद में 17, सूरजपुर में 19, रायगढ़ में 12 और कोंडागांव में 11 कोरोना मरीज मिले हैं. तो वहीं राजनांदगांव में 9, बालोद में 2, बेमेतरा में 1, कवर्धा में सात, दंतेवाड़ा में 2 और कांकेर में चार कोरोना मरीज की पहचान हुई है. एक डेथ कोरोना से हुई है.

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या1300 के पार: शुक्रवार को जांजगीर चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में एक भी कोरोना केस नहीं मिला. राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है. अभी कुल एक्टिव केसों की संख्या 1395 है. इन आंकड़ों से लोगों को सचेत होने की जरूरत है. कोरोना के मोर्चे पर अगर लापरवाही हुई तो. इसके भयावह रिजल्ट सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Update : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना का प्रकोप, अब तक 108 स्टूडेंट्स हुए संक्रमित

अप्रैल में डरा रहा रहा है कोरोना

  1. एक अप्रैल, 35 नए कोविड मरीज मिले
  2. दो अप्रैल को कोरोना के 22 मरीजों की पहचान
  3. तीन अप्रैल को 47 नए केस ने बढ़ाई टेंशन
  4. 4 अप्रैल को 48 केसेस आए
  5. 5 अप्रैल को 59 नए कोरोना मरीज रिकॉर्ड किए गए
  6. 6 अप्रैल को कोरोना ने शतक लगाया
  7. 7 अप्रैल को 73 कोविड मरीजों को हुई पहचान
  8. 8 अप्रैल को 81 कोरोना मरीज मिले
  9. 9 अप्रैल को 52 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान
  10. 10 अप्रैल को 93 तक पहुंचा आंकड़ा
  11. 11 अप्रैल को 264 नए मरीज मिले
  12. 12 अप्रैल को 326 कोरोना पेशेंट मिले
  13. 13 अप्रैल को यह आंकड़ा 370 कोरोना मरीज मिले
  14. 14 अप्रैल को आंकड़ा घटा और यह 209 तक पहुंचा
Last Updated : Apr 15, 2023, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details