छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: गुरुवार को मिले 251 नए संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर 2.32%
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 251 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.32% है. रायपुर में कोरोना से एक की मौत हो गई है.
कोरोना
By
Published : Jul 8, 2022, 10:49 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 10 हजार 813 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 24 जिलों में 251 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,203 हो गई है. प्रदेश में आज एक की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.
प्रदेश के रायपुर में सबसे ज्यादा 251 एक्टिव मरीज :प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 247 है. इसके अलावा दुर्ग में 212 और बिलासपुर में 109 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 24 जिलों में 251 कोरोना संक्रमित मरीज गुरुवार को मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 61 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 45 , बिलासपुर में 15 , बलौदाबाजार में 10 , राजनंदगांव में 24 , बेमेतरा में 17 , कबीरधाम में 7 और सरगुजा में 13 एक्टिव मरीज मिले हैं.