छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, रायपुर और दुर्ग से मिले 3 नए संक्रमित - कोरोना संक्रमण के मामले

Chhattisgarh Corona Update छत्तीसगढ़ में सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे है. प्रदेश में 23 दिसंबर को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इससे पहले 22 दिसंबर को भी 2 मामले सामने आये थे. इस तरह बढ़ते कोरोना के केसेस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. Chhattisgarh News

Chhattisgarh Corona Update
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 12:25 PM IST

रायपुर/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. पहाड़ों और मैदानी इलाकों में पारा तेजी से नीचे गिर रहा है. अंबिकापुर समेत कई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है. इन सब के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं.

शनिवार को 3 नए मामले आये सामने: प्रदेश में 23 दिसंबर को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमें से 2 रायपुर और 1 केस दुर्ग से सामने आया हैं. इससे पहले 22 दिसंबर को भी 2 मामले रायपुर और दुर्ग से ही सामने आये थे. पिछले दिनों रायपुर एम्स की एक 36 साल की नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं बिलासपुर निवासी 49 साल के पुरुष, कांकेर में 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था.

प्रदेश में कुल 8 एक्टिव केस: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में वर्तमान में कुल 8 कोरोना के एक्टिव केस है. जिनमें से रायपुर में 4, दुर्ग में 2, सुकमा में 1 और बिलासपुर में 1 संक्रमित मरीज सक्रिय है. कोरोना के बढ़ते मामले से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रायपुर एम्स को निर्देश दिए गए हैं कि वह एक सप्ताह में अस्पताल आने वाले मरीजों का भी कोरोना टेस्ट करवाएं.

सूरजपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस सिंह ने लोगों से कोविड गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की है. साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करने को कहा है.जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने, भीड़ भाड़ से बचानना चाहिए, ताकि संक्रमित होने से बचा जा सके. उन्होंने भरोसा दिया है कि लोगों घबराने की जरूरत नहीं है, चिकित्सा विभाग कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कोरोना को लेकर सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

"जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें सैंपलिंग की जांच करने और सैंपल को रायपुर लेबोरेटरी में भेजने के आदेश हैं. ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई नया वेरिएंट तो नहीं आया है." - आर एस सिंह, सीएमएचओ, सूरजपुर

बढ़ते कोरोना मामले को लेकर अलर्ट:राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय छग ने सभी कलेक्टरों को कोविड के रोकथाम एवं उपचार के एहतियातन इंतजाम के लिए निर्देश जारी किये हैं. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है. कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग सभी कोविड सेंटरों में रखें सामानों की जांच कर उनको व्यवस्थित करने में जुटा है. ऑक्सीजन के साथ बेड और वेंटीलेटररों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.

Corona Virus new variant छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 का खौफ
छत्तीसगढ़ में फैलने लगा कोरोना, फिर मिले इतने मरीज
बिलासपुर में कोरोना की एंट्री, विदेश से लौटे शख्स में मिला कोरोना वायरस
Last Updated : Dec 24, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details