रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती हुई नजर आ रही है(corona cases in chhattisgarh). वही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 1460 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 23 लोगों की मौत कोरोना से हुई. सर्वाधिक 117 संक्रमित मरीज जशपुर में मिले. वहीं रायगढ़ में 104 संक्रमित मरीज मिले हैं. जशपुर में ही सबसे ज्यादा 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जांजगीर-चांपा और रायपुर में 3-3 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.
रायपुर में हजार से कम एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है. वहीं राजधानी रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 809 है. एक्टिव राजधानी में कोरोना से अबतक कुल 3108 लोगों की मौत हो चुकी है.
जशपुर, सरगुजा में कोरोना अनकंट्रोल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग शामिल रहे. राजधानी और दुर्ग ने हर दिन हजार से ऊपर एक्टिव केस और कई मौतें देखी. इन जिलों में अब स्थिति सामान्य है, अनलॉक हो रहा है. लेकिन रायगढ़, सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, सरगुजा में कोरोना अब भी अनकंट्रोल है. जानकारों का दावा है कि छोटे जिलों में बडे़ जिलों से ही कोरोना पहुंचा. इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी अब भी इन जिलों में लोग जागरूक नहीं हैं.
बेमेतरा में ब्लैक फंगस के 10 मरीज मिले, 3 की मौत
बेमेतरा में ब्लैक फंगस का कहर
बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के बाद अब ब्लैक फंगस (black fungus) ने दस्तक दी है. जिसके 10 मरीज मिलने की पुष्टि बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग ने की है. इसके अलावा ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही 7 मरीजों का रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. बेमेतरा में कोरोना की स्थिति सुधार होने के बाद अब ब्लैक फंगस (black fungus) से लोगों को खतरा होने लगा है.