छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 509 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1122 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कुल 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना के केस बीजापुर में दर्ज किए गए हैं. यहां कुल 49 कोरोना के एक्टिव केस सामने आए हैं. तो वहीं रायपुर में 27 और दुर्ग में कोरोना के कुल 25 केस सामने आए हैं.
CG CORONA UPDATE: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 509 नए मरीजों की पहचान, 7 की हुई मौत - छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान
22:36 June 18
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 509 नए मरीजों की पहचान, 7 की हुई मौत
09:22 June 18
बिलासपुर में अनलॉक को लेकर संशोधित आदेश
- बिलासपुर: जिले में अनलॉक को लेकर संशोधित आदेश जारी.
- रविवार को दोपहर 2 बजे तक व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने की दी गई छूट.
- दो बजे के बाद सम्पूर्ण व्यावसायिक गतिविधियां होंगी बंद.
- सैलून और ब्यूटी पार्लर रविवार 8 बजे तक हो सकेंगे संचालित.
- अन्य दिनों में रात 8 बजे तक रहेगी व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति.
06:29 June 18
CG CORONA UPDATE: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 509 नए मरीजों की पहचान, 7 की हुई मौत
रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) लगातार कम हो रही है. गुरुवार को प्रदेश में 45 हजार 774 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया है. जिसमें से 590 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
राजधानी में मिले सिर्फ 13 मरीज
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में मात्र 13 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं दुर्ग में 36 और बिलासपुर में 19 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि बस्तर में सर्वाधिक 43 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं बीजापुर में 41 लोग संक्रमित मिले.
10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में अब तक 9,89,335 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 682 है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या बीजापुर में 912 है.
- बस्तर में 892
- सरगुजा में 569
- रायपुर में पॉजिटिव मरीज की संख्या 553
- दुर्ग में 249 और बिलासपुर में 152 है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
17 जून तक छत्तीसगढ़ में अब तक 18+ उम्र के 41 हजार 640 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से-
- अंत्योदय के 2 हजार 242
- बीपीएल (BPL) के 20 हजार 307
- एपीएल (APL) के 18 हजार 710
- फ्रंटलाइन वर्कर्स में 381 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है.