छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में ब्लैक फंगस से 2 की मौत

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-28may
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : May 28, 2021, 8:10 AM IST

Updated : May 28, 2021, 1:58 PM IST

13:56 May 28

29 मई से सरगुजा में अनलॉक

सरगुजा में कल से अनलॉक शुरू हो जाएगा. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी. कई शर्तों के साथ अनलॉक की अनुमति मिली है. 

12:49 May 28

GST परिषद की बैठक

10:34 May 28

रायपुर में ICU के 627 बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में  32676 बेड हैं. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32676   
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  11383 
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 7840 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16606 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13275 
टोटल एचडीयू बेड  1668  
खाली एचडीयू बेड   882 
टोटल आईसीयू बेड 2966  
खाली आईसीयू बेड 1280  
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1094 
खाली वेंटिलेटर 347  
टोटल बेड अवेलेबल 23332

09:52 May 28

भारत में कोरोना के आज के आंकड़े

भारत में कोरोना के  1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है.  3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है. 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 23,43,152 है.

09:05 May 28

ABVP का आज प्रदर्शन

रायपुर: लेट फीस के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में आज ABVP रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करेगी. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन होगा. 

08:40 May 28

ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत

बिलासपुर:जिले में गुरुवार को ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा है. महिला को ब्लैक फंगस होने पर 19 मई सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी कुछ घंटों बाद उसे सिम्स से रायपुर रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई है. इसके अलावा पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ को 25 मई की रात गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया था. जिनकी किडनी में फंगस पहुंच गया था. सिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई है.

06:27 May 28

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव दर 4.3 प्रतिशत हुई

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 27 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.3 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 2 हजार 824 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा जांजगीर चांपा में 15 लोगों की मौत हई. रायगढ़ में 11 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायपुर में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 65,124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जांजगीर चांपा में अचानक मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ा है. 

जांजगीर चांपा में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर

तारीख  कोरोना संक्रमण  मौतें 
27 मई 168 15
26 मई 178 2
25 मई 234 4
24 मई 227 6
23 मई 225 9
22 मई 315 8
21 मई 318 6
20 मई 290 13
19 मई 363 12
18 मई 450 14

सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज

बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 266 सरगुजा में मिले हैं. वहीं रायगढ़ में 175, सूरजपुर में 208, जशपुर में 169, कोरिया में 190 मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 94 संक्रमित मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. गुरुवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 9280 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 336, BPL के 2524, APL के 6260, फ्रंटलाइन वर्कर के 160 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

Last Updated : May 28, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details