छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Corona Update: कोरोना टीकाकरण पर नगरपालिका अधिकारियों की सीएम ने ली बैठक

By

Published : Apr 26, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 3:35 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-26-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव

13:07 April 26

दंतेवाड़ा जिले में 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

दंतेवाड़ा: जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले लॉकडाउन 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक लगाया गया था. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आने के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया. 

12:43 April 26

बलौदाबाजार में 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

बलौदाबाजार: प्रदेश के दूसरे जिलों के साथ बलौदाबाजार में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 11 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. 

12:39 April 26

कोरोना और टीकाकरण पर नगरपालिका अधिकारियों की बैठक

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के नगरपालिका अध्यक्षों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति, नियंत्रण के उपायों और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. 

10:36 April 26

देश में कोरोना के आंकड़े

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हो गई है. 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है. 

09:58 April 26

BSP कर्मियों पर प्रबंधन ने लिया एक्शन

BSP कर्मियों पर एक्शन

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने काम बंद कर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रबंधन ने 4 कर्मचारियों के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करवाई है. 13 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. 19 कर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. जिन कर्मचारियों पर FIR दर्ज की गई है उन पर इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर स्विच बंद करने का आरोप लगा है. इसकी लिखित शिकायत भट्ठी थाने में प्रबंधक द्वारा की गई है. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ धारा 448, 186, 427, 34 व 3 लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. कर्मचारी कोराना बीमा, कोरोना से मौत होने पर परिवार के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति और प्लांट के अंदर सुरक्षा व सैनिटाइजर की मांग कर रहे हैं. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारी अड़े हुए हैं. क्योंकि BSP में अब तक 150 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमित होने की वजह से हुई है. 

09:17 April 26

बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव

बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव

गरियाबंद:बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव हो गई है. इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है. बल्दी बाई के घर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी आए थे और उनके हाथ से कंदमूल खाए थे. 

06:05 April 26

कोरोना टीकाकरण पर नगरपालिका अधिकारियों की सीएम ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना पॉजिटिव

रायपुर:रविवार को आए कोरोना के आंकड़े कुछ हद तक राहत देने वाले हैं. प्रदेश में रविवार को 12 हजार 666 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 11,223 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. हालांकि मौतों की संख्या में कमी नहीं आई है. 190 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,23,835 हो गई है.

21 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत 21 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कई जिलों में 5 मई तक वहीं कई जिलों में 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. कोरोना के बढ़ते केसों के बाद यह फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में रविवार को 12,666 नए केस, 190 की मौत

छत्तीसगढ़ में इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

जिला पहले लॉकडाउन बढ़ाई गई तारीख
रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर, जगदलपुर 26 अप्रैल 6 मई
राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जशपुर, सूरजपुर 26 अप्रैल 5 मई
बेमेतरा, बलरामपुर, अंबिकापुर, नारायणपुर,बीजापुर 26 अप्रैल 5 मई
रायगढ़ 27 अप्रैल 6 मई
कोरबा 27 अप्रैल 5 मई
कवर्धा 29 अप्रैल 6 मई
सुकमा 1 मई 6 मई

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला  तारीख केस  मौत   तारीख केस  मौत   तारीख केस मौत   तारीख केस  मौत   तारीख केस मौत  
रायपुर 25 अप्रैल 1639 44 24 अप्रैल 2138  46 23 अप्रैल 3215 57 22 अप्रैल 3035 65 21 अप्रैल 3081 67
दुर्ग 25 अप्रैल 1355 21 24 अप्रैल 1786  23 23 अप्रैल 1857 23 22 अप्रैल 1759 13 21 अप्रैल 1659 16
राजनांदगांव 25 अप्रैल 661 9 24 अप्रैल 936  13 23 अप्रैल 973 11 22 अप्रैल  1024 - 21 अप्रैल 885 -
बिलासपुर 25 अप्रैल 988 35 24 अप्रैल 1428  43 23 अप्रैल 1317 40 22 अप्रैल 1117 31 21 अप्रैल 1260 32
रायगढ़ 25 अप्रैल 761 4 24 अप्रैल 1007  13 23 अप्रैल 1144 7 22 अप्रैल 931 7 21 अप्रैल 855 9
बलौदाबाजार 25 अप्रैल 706 2 24 अप्रैल 732  4 23 अप्रैल 801 4 22 अप्रैल 783 7 21 अप्रैल 625 9

18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

एक मई से 18 से 45 साल वाले भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वरना उन्हें टीका नहीं मिलेगा. शुरुआती दौर में भीड़ न बढ़े, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.

Last Updated : Apr 26, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details