- भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर बोला हमला
- 'ट्विटर ने रमन सिंह के कथित टूलकिट को बताया 'manipulated media '
- भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
- "सांच को आंच नहीं'
- 'हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी'
रायपुर में आज से खुले शहर के 11 बाजार
11:46 May 25
'ट्विटर ने रमन सिंह के कथित टूलकिट को बताया 'manipulated media '
11:34 May 25
रायपुर में ICU के 601 बेड खाली
प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,759 बेड हैं.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32759 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11408 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 7571 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16648 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13049 |
टोटल एचडीयू बेड | 1656 |
खाली एचडीयू बेड | 846 |
टोटल आईसीयू बेड | 2992 |
खाली आईसीयू बेड | 1162 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1092 |
खाली वेंटिलेटर | 302 |
टोटल बेड अवेलेबल | 22683 |
10:57 May 25
दुर्ग में चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकानों पर छापा
दुर्ग जिले में इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकानों पर छापा मारा है. महावीर कॉलोनी स्थित निवास और सदर बाजार स्थित दुकानों समेत कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. राजनांदगांव में मारे गए छापे से इनपुट मिला था.
10:08 May 25
सोमवार को कोरोना से 3,511 लोगों की मौत हुई
भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हो गई है. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है.
06:28 May 25
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, सोमवार को कोरोना से 60 की मौत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 24 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 5.4 प्रतिशत रही. सोमवार को प्रदेश में 4 हजार 209 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. रायगढ़ में 9 लोगों की मौत हुई है जबकि रायपुर और दुर्ग में पांच-पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायगढ़ जिले में कोरोना से मरने वाले मृतकों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है. सोमवार को प्रदेश में 74,584 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया.
रायगढ़ में पिछले 10 दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
24 मई | 357 | 9 |
23 मई | 216 | 8 |
22 मई | 283 | 16 |
21 मई | 358 | 13 |
20 मई | 392 | 15 |
19 मई | 441 | 17 |
18 मई | 417 | 7 |
17 मई | 499 | 12 |
16 मई | 341 | 16 |
15 मई | 617 | 14 |
प्रदेश में कम हो रहे कोरोना मरीज, औसत रिकवरी दर हुआ 92%
सभी जिलों में बढ़ी रिकवरी दर
प्रदेश के सभी जिलों में रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. जो काफी राहत देने वाली बात है. प्रदेश के सभी जिलों में लगाए गए लॉकडाउन का काफी असर हुआ है.
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 274 केंद्रों में किया जा रहा है. सोमवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 13 हजार 705 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 737, BPL के 4039, APL के 8013, फ्रंटलाइन वर्कर के 916 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का मंगलवार को 35वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 36 वां दिन. दंतेवाड़ा में 37वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 38वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 41वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 43वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 47वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 49वां दिन.
छत्तीसगढ़ चैंबर का मांग हुई पूरी
रायपुर में अनलॉक की प्रक्रिया में आज से शहर के 11 बाजार पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे. चिन्हांकित 11 बाजारों को खोला जाएगा.
ये 11 बाजार पूरी तरह खुलेंगे
गोल बाजार
मालवीय रोड
रवि भवन
बंजारी मार्केट
लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
जयराम कॉम्प्लेक्स
सदर बाजार
पंडरी कपड़ा बाजार
बूढ़ा तालाब से लाखे नगर तक
एमजी रोड
गुढ़ियारी बाजार
छोटे जिलों में बढ़े कोरोना के मामले
दूसरी लहर की शुरुआत में जहां बिलासपुर , दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं अब यह आंकड़ा सरगुजा की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या कोरिया में मिली है. कोरिया में कुल 423 मरीज मिले हैं . जबकि सूरजपुर में 328 , सरगुजा में 334 और बलरामपुर में 303 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब रायपुर , दुर्ग और बिलासपुर में लगातार मरीज कम होते हुए नजर आ रहे हैं.