छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार: कई जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन - mann ki baat

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-25-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Apr 25, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 4:39 PM IST

16:36 April 25

नारायणपुर में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा

नारायणपुर में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पहले यहां 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की यह समय सीमा बढ़ाई गई है. 5 मई सुबह 6 बजे तक यह आदेश प्रभावी होगा. 

16:00 April 25

गरियाबंद में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

5 मई सुबह 6 बजे तक गरियाबंद में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. गरियाबंद में पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था.  अब 26 अप्रैल से 5 मई तक जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान उचित मूल्य की दुकान सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुली रहेगी. किराना दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक होम डिलीवरी के माध्यम से राशन की सप्लाई कर सकेंगे. 

13:39 April 25

प्रियंका गांधी ने सीएम बघेल से मांगी मदद

रायपुर से लखनऊ भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर

रायपुर:ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ ने भी मानवीय मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है. ऑक्सीजन की यह खेप रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र से लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी. लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मदद मांगी थी. उसके बाद छत्तीसगढ़ की मशीनरी सक्रिय हुई.

11:27 April 25

रायपुर और दुर्ग संभाग में कोरोना संक्रमण पर मंथन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से सबसे खराब हालात रायपुर और दुर्ग जिले में है. इन्हीं हालातों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर और दुर्ग संभाग की सभी नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों और नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक ले रहे हैं. 

10:38 April 25

रायगढ़ में भी बढ़ा लॉकडाउन

भारत में कोरोना

रायगढ़:कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं दिखने के बाद रायगढ़ जिले में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 27 अप्रैल तक लॉकडाउन था. लेकिन हर रोज 1 हजार से 11 सौ कोरोना संक्रमितों को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने नया आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ा दिया है. 

10:03 April 25

सीएम भूपेश बघेल ने महावीर स्वामी की जयंती की शुभकामनाएं दी

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को महावीर स्वामी की जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने समाज के लोगों को घरों में रहकर महावीर स्वामी की जयंती मनाने का आग्रह किया. साथ ही उनकी शिक्षा का अनुसरण करते हुए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की अपील की. 

09:59 April 25

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है.

08:36 April 25

आज 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मन की बात कार्यक्रम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

06:14 April 25

प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार: कई जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बेकाबू कोरोना को काबू करने लगाया गया लॉकडाउन फिर से बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना प्रशासन की मजबूरी बन गई है. शनिवार के कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में 16 हजार 731 नए मरीजों की पुष्टि हुई. रिकॉर्ड 203 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 46 लोगों की मौत हुई जबकि बिलासपुर में 43 लोगों की मौत हुई. रायपुर में मौतों की संख्या में कमी आई है.

इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ा

रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर, बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, धमतरी, कांकेर में कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आने के बाद लॉकडाउन फिर से बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के पहले के नियमों में संशोधन करते हुए कई चीजों में छूट दी गई है. 

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला  तारीख केस  मौत  तारीख केस मौत  तारीख केस मौत  तारीख केस मौत  तारीख केस मौत
रायपुर 24 अप्रैल 2138  46 23 अप्रैल 3215 57 22 अप्रैल 3035 65 21 अप्रैल 3081 67 20 अप्रैल  2225 76
दुर्ग 24 अप्रैल 1786  23 23 अप्रैल 1857 23 22 अप्रैल 1759 13 21 अप्रैल 1659 16 20 अप्रैल  1679 9
राजनांदगांव 24 अप्रैल 936  13 23 अप्रैल 973 11 22 अप्रैल  1024 - 21 अप्रैल 885 - 20 अप्रैल 825 -
बिलासपुर 24 अप्रैल 1428  43 23 अप्रैल 1317 40 22 अप्रैल 1117 31 21 अप्रैल 1260 32 20 अप्रैल  1330 21
रायगढ़ 24 अप्रैल 1007  13 23 अप्रैल 1144 7 22 अप्रैल 931 7 21 अप्रैल 855 9 20 अप्रैल  1330 21
बलौदाबाजार 24 अप्रैल 732  4 23 अप्रैल 801 4 22 अप्रैल 783 7 21 अप्रैल 625 9 20 अप्रैल  1330 2

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 16,731 नए केस, 203 की मौत

टीकाकरण की तैयारियां तेज

पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना के टीके लगेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर तैयारी तेज कर दी है. वोटर लिस्ट के आधार पर लोगों का चिन्हित किया जा रहा है. राजधानी में 18 वर्ष से 45 साल तक के 9 लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाएगा.

भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के दाम तय किए

भारत बायोटेक कंपनी ने अपने कोविड-19 टीके 'कोवैक्सीन' के दाम तय कर दिए हैं. कंपनी राज्य सरकारों को प्रति खुराक 600 रुपये और निजी अस्पतालों को प्रति खुराक 1,200 रुपये में उपलब्ध करायेगी. हैदराबाद की इस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एम एल्ला ने कहा कि उनकी कंपनी केन्द्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है.

रायपुर, दुर्ग और सरगुजा के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड फुल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के गंभीर मरीजों को कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड नहीं मिल रहे हैं. राज्य सरकार का दावा है कि छत्तीसगढ़ में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध है. लेकिन सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.राजधानी रायपुर में एक भी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं. बालोद, बलौदाबाजार और गरियाबंद का भी यही हाल है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details