छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर - भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-23may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : May 23, 2021, 7:06 AM IST

Updated : May 23, 2021, 12:30 PM IST

12:28 May 23

स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का किया जा रहा सम्मान

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान किया जा रहा है. 

12:08 May 23

सूरजपुर में पीड़ित युवक को मिलेगा नया फोन

12:04 May 23

रायपुर में ICU के 560 बेड खाली

रायपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,892 बेड हैं. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32892 
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  11530 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 7369 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16675  
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 12737
टोटल एचडीयू बेड  1644 
खाली एचडीयू बेड   762 
टोटल आईसीयू बेड 2990 
खाली आईसीयू बेड 1055 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1086 
खाली वेंटिलेटर 282 
टोटल बेड अवेलेबल  22036

10:25 May 23

सूरजपुर कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश

सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अपने ट्वीटर एकाउंट के जरिए कहा कि नवयुवक से दुर्व्यवहार बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

09:43 May 23

सूरजपुर कलेक्टर की निंदा

IAS एसोसिएशन ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के बिहेवियर की निंदा की. कहा-इस तरह का काम और व्यवहार स्वीकार्य नहीं. शनिवार को लॉकडाउन का जायजा लेने के दौरान सूरजपुर कलेक्टर अपनी मर्यादा भूल गए और वैक्सीन लगवाने सड़क पर निकले युवक को पहले तो खुद थप्पड़ मारा. उसका मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया था. हालांकि सोशल मीडिया में किरकिरी के बाद सूरजपुर कलेक्टर ने माफी मांगी है. 

06:08 May 23

रायगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा नहीं हो रहा कम

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:प्रदेश में कोरोना अब काफी हद तक कंट्रोल हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 4 हजार 328 नए मामले सामने आए. 103 लोगों की मौत हुई. 9631 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. हालांकि रायगढ़ जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अभी भी गंभीर बना हुआ है. शनिवार को जिले में 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई. पिछले कई दिनों से जिले में लगभग यही स्थिति बनी हुई है. हर रोज यहां 15 से ज्यादा कोरोना के मरीजों की मौत हो रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सरगुजा जिले से आए. यहां 24 घंटे में 390 नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई. हालांकि मौत एक भी नहीं हुई. 

रायगढ़ में पिछले 8 दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर

तारीख  कोरोना संक्रमण  मौतें 
22 मई 283 16
21 मई 358 13
20 मई 392 15
19 मई 441 17
18 मई 417 7
17 मई 499 12
16 मई 341 16
15 मई 617 14

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस सूचनीय रोग लेकिन महामारी नहीं!

छत्तीसगढ़ शासन नेराज्य में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को नोटिफिएबल डिसीज घोषित किया गया है. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (शासकीय और निजी) को ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को लेकर गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग, पहचान, प्रबंधन के संबंध में राज्य शासन, ICMR और भारत सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा. 

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी राज्यों से ऐसा करने की सलाह दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे नोटिफिएबल डिसीज घोषित किया गया है. जबकि प्रदेश में 100 से ज्यादा केस ब्लैक फंगस के केस सामने आ चुके हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रखा है.

ब्लैक फंगस के मरीजों की देनी होगी जानकारी

छत्तीसगढ़ के सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं को ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के संदेहास्पद या पुष्टिकृत प्रत्येक प्रकरण को संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करना अनिवार्य होगा.

मरीज का नाम नहीं होगा सार्वजनिक

स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी व्यक्ति, संस्था पर ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के मरीज के का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. किसी भी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक या अन्य प्रकार के मीडिया का उपयोग बिना अनुमति के नहीं कर सकेगा.इस नियम की अवज्ञा करने पर भारतीय दण्ड सहिता 1860 (45) की धारा 188 के तहत दण्डनीय उपराध माना जाएगा. यह अधिसूचना इसके प्रकाशन की तिथि से लागू होगी.आगामी एक वर्ष तक वैध रहेगी.

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का शुक्रवार को 33वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 34 वां दिन. दंतेवाड़ा में 35वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 36वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 39वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 41वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 45वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 47वां दिन.

प्रदेश में टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 382 केंद्रों में किया जा रहा है. शनिवार रात 9 बजे तक 19 हजार 955 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 1242, BPL के 7330, APL के 10725, फ्रंटलाइन वर्कर के 598 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

Last Updated : May 23, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details