रायपुर: सोमवार को रायपुर में प्रदेश भर से आये संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए कर्मचारी संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण का मुद्दा उठाते हुए आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी.
कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच खींचतान: नया रायपुर स्थित धरना स्थिल में संविदा कर्मचारियों ने एक बड़ी सभा लेने के बाद रैली निकाली. कर्मचारी मंत्रालय की ओर बढ़े, तो बीच रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोक दिया. कर्मचारियों ने प्रशासनिक अफसरों को बुलाने के लिए कहा, लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने ज्ञापन फाड़ दिया और छत्तीसगढ़ में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस बीच कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. संविदा कर्मचारियों की रैली को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.