रायपुर:मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बने हुए एक साल पूरे हो गए हैं. ETV भारत ने उनसे खास बातचीत की जिसमें उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति बताई. उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं की कसौटी पर खरा उतरना बड़ी चुनौती है. मोहन मरकाम आदिवासी चेहरा हैं और एक साल उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बागडोर उनके हाथों में सौंपी थी. उन्होंने कहा कि एक साल में प्रदेश में पार्टी में बहुत कुछ पाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कांग्रेस की सरकार है, उसकी उपलब्धियों, नीतियों और योजनाओं को लेकर वे जनता के बीच गए.
'लोगों के बीच पहुंचाई सरकार की योजना'
मरकाम ने कहा कि एक साल में बस्तर के दोनों उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. एक साल में सत्ता और संगठन के बीच में कैसे तालमेल हो ये भी हमारे लिए चुनौती थी, जिसे पार्टी ने बखूबी निभाया है. छत्तीसगढ़ में सरकार की योजना है कि आम जनता को लाभ कैसे मिले. उसके लिए संगठन के माध्यम से लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया गया और इस एक साल में सफलता भी मिली है.
'मरवाही उपचुनाव में जीतेगा कांग्रेस'
मरवाही में होने वाले उपचुनाव को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि दो दिनों में मरवाही में कैंप कर वहां के कार्यकर्ताओं से और वहां की जनता से फीडबैक लिया गया है. ये फीडबैक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी. मरकाम ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में भी कांग्रेस का प्रत्याशी ही जीत कर आएगा.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में ही मरवाही का विकास हो पाएगा. जिन्होंने 20 साल से उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, वो वहां सड़के भी नहीं बनवा पाए. वहां पानी नहीं है, बिजली नहीं है. मूलभूत समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. वहां के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग थी कि उस क्षेत्र को जिला बनाया जाए. कांग्रेस की सरकार बनते ही सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला भी बना दिया गया, जिससे वहां के लोगों में खुशी है.